ETV Bharat / state

बिलासपुर निगम का तालापारा रहवासियों ने किया घेराव, मकान खाली करने का मिला है नोटिस - बिलासपुर नगर निगम

बिलासपुर के तालापारा इलाके में रहने वाले सैकड़ों परिवार के आशियाने अब नगर निगम के निशाने पर है. यहां आसपास रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इस पर रहवासियों ने निगम दफ्तर का घेराव कर निगम आयुक्त को मांग पत्र सौंपा है.निगम इस इलाके में आवास बनाना चाहता है.जिसके लिए रहवासियों को जगह खाली करने को कहा गया है.Residents gherao after notice to vacate houses

Residents gherao after notice to vacate houses
बिलासपुर निगम का रहवासियों ने किया घेराव
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 12:46 PM IST

बिलासपुर: नगर निगम के तालापारा वार्ड नंबर 25 के रहवासियों ने निगम कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान बड़ी संख्या में वॉर्डवासी अपनी मांगों को लेकर निगम दफ्तर पहुंचे. यहां निगम गेट में ही धरना देकर रहवासियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पूरा मामला बिलासपुर के तालापारा वॉर्ड 25 के चांदमारी तालाब के आसपास का है. जहां 200 परिवारों को निगम ने मकान खाली करने का नोटिस जारी किया है.Residents gherao after notice to vacate houses

क्या है निगम की योजना : बिलासपुर नगर निगम (Bilaspur Municipal Corporation) की योजना इस जगह पर आईएचएसडीपी के तहत आवास बनाने की है. लिहाजा नोटिस के विरोध में अब रहवासी खुलकर सामने आ गए हैं. इसी को लेकर वार्ड 25 के रहवासियों ने निगम दफ्तर का घेराव कर दिया. इस दौरान रहवासियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. talapara of Bilaspur Corporation

ये भी पढ़ें- जानिए अब तक क्यों नहीं सुधरा सीएम भूपेश का हेलीकॉप्टर

कितने सालों से रह रहे हैं लोग : रहवासियों का कहना है कि वे बीते कई वर्षों से यहां रह रहे हैं. उनकी जमीन पट्टे की है. इसके बावजूद उन्हें अचानक नोटिस जारी कर मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है. रहवासियों की मांग है कि उन्हें वहीं पर मकान बनाकर दिया जाए. इधर मांगों को लेकर रहवासियों ने निगम आयुक्त को मांग पत्र भी सौंपा है. निगम आयुक्त ने रहवासियों के मांग पर आश्वासन दिया है.

बिलासपुर: नगर निगम के तालापारा वार्ड नंबर 25 के रहवासियों ने निगम कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान बड़ी संख्या में वॉर्डवासी अपनी मांगों को लेकर निगम दफ्तर पहुंचे. यहां निगम गेट में ही धरना देकर रहवासियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पूरा मामला बिलासपुर के तालापारा वॉर्ड 25 के चांदमारी तालाब के आसपास का है. जहां 200 परिवारों को निगम ने मकान खाली करने का नोटिस जारी किया है.Residents gherao after notice to vacate houses

क्या है निगम की योजना : बिलासपुर नगर निगम (Bilaspur Municipal Corporation) की योजना इस जगह पर आईएचएसडीपी के तहत आवास बनाने की है. लिहाजा नोटिस के विरोध में अब रहवासी खुलकर सामने आ गए हैं. इसी को लेकर वार्ड 25 के रहवासियों ने निगम दफ्तर का घेराव कर दिया. इस दौरान रहवासियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. talapara of Bilaspur Corporation

ये भी पढ़ें- जानिए अब तक क्यों नहीं सुधरा सीएम भूपेश का हेलीकॉप्टर

कितने सालों से रह रहे हैं लोग : रहवासियों का कहना है कि वे बीते कई वर्षों से यहां रह रहे हैं. उनकी जमीन पट्टे की है. इसके बावजूद उन्हें अचानक नोटिस जारी कर मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है. रहवासियों की मांग है कि उन्हें वहीं पर मकान बनाकर दिया जाए. इधर मांगों को लेकर रहवासियों ने निगम आयुक्त को मांग पत्र भी सौंपा है. निगम आयुक्त ने रहवासियों के मांग पर आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.