बिलासपुर: गर्मी का सीजन शुरू होते ही अप्रैल महीने में ही पानी की किल्लत हो गई है. बिलासपुर शहर के तालापारा क्षेत्र में पिछले कई महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है. शहरवासी बार-बार पार्षद और निगम के अधिकारियों को समस्या बताने पर भी कोई हल नहीं निकला है. शुक्रवार को महिलाएं घर से निकल कर निगम के खिलाफ नारेबाजी की.
स्लम एरिया में पानी की किल्लत: बिलासपुर के स्लम एरिया में पिछले कई सालों से पानी की समस्या बनी हुई है. बारिश और ठंड में तो लोगों को आसानी से टैप नल से पानी मिल जाता है, लेकिन गर्मी में पानी की कमी होने लगती है. तालापारा, मिनी बस्ती, जरहाभाठा, देवरीखुर्द और शहर के लगभग आधा दर्जन इलाकों में पानी को लेकर रोजाना आम लोगों को समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. शुक्रवार को तालापारा की महिलाओं ने सड़क पर उतरकर पानी समस्या को लेकर बिलासपुर नगर निगम, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारे बाजी की है.
साल भर पानी की समस्या: पिछले एक साल से वार्ड के लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं. साल भर से पानी की समस्या की शिकायत कर रहें हैं. उसके बाद भी अब तक किसी ने भी सुध नहीं लिए है, जिससे नाराज लोगों ने घर से खाली बर्तन लाकर चक्का जाम कर समस्या को दूर करने की मांग की है. पानी की समस्या से वार्ड के लोग जूझ रहे हैं और निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं. समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों ने बताया कि वे पिछली बार भी इसी तरह चक्काजाम किये थे. तब निगम से उन्हें पानी का टैंकर के माध्यम से पानी दिया गया था. लेकिन समस्या का समाधान अबतक नहीं किया गया है.