बिलासपुर: 17 नवंबर को छठ पूजा मनाया जाएगा. छठ पूजा के चलते बड़ी संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग अपने अपने घरों को जा रहे हैं. छठ पूजा पर घर जाने वाले लोगों की संख्या इतनी ज्यादा है कि ट्रेनों की बोगियां कम पड़ गई हैं. जिसको जहां जगह मिल रही है वहीं पर अपनी जगह बना ले रहा है. बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में तो नवंबर के पहले हफ्ते ही रिजर्वेशन फुल हो चुका था. अब लोग किसी तरह से जनरल डब्बे में सवार होकर अपने घर पहुंचने की जुगत में लगे हैं. छठ पूजा पर हर साल इसी तरह की ट्रेनों में भीड़ होती है.
छठ पूजा पर ट्रेनें फुल: रेलवे ने छठ पूजा में जाने वाले भक्तों के लिए इस बार भी दो स्पेशल ट्रेनें चलाई है. लेकिन लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि दो ट्रेनें भी कम पड़ गई. भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों में अगल से बोगियां भी जोड़ी पर वो भी ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर साबित हुई. लोगों की भीड़ के चलते स्टेशनों पर भी पैर रखने की जगह नहीं है. वेटिंग हॉल से लेकर प्लेटफार्म तक पर बैठने की जगह नहीं मिल रही है. रेलवे ने तो कई ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए वेटिंग टिकट तक देना बंद कर दिया है. लोग जाने के लिए वेटिंग टिकट लेकर रिजर्वेश बोगियों में चढ़ जाते थे.
रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने भीड़ को देखते हुए जरूक छठ स्पेशल ट्रेनों को शुरु किया. पर लोगों की भीड़ स्पेशल ट्रेनों को शुरु करने से भी कम नहीं हुई. ट्रेनों में आरक्षण ओर जगह नहीं मिलने के चलते कई लोग तो बसों से भी दूर दूर तक का सफर तय कर रहे हैं.