बिलासपुर: पिछले कई सालों से खराब व्यवस्था और गंदगी के बीच संचालित हाईटेक बस स्टैंड की व्यवस्था अब सुधरने वाली है. इसकी जिम्मेदारी बिलासपुर नगर निगम को दी गई है. बिलासपुर नगर निगम ने कार्ययोजना तैयार कर ली है. इस बस स्टैंड में कई तरह सुविधाएं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर बस स्टैंड के पीछे और पीएचई कार्यालय के सामने हो रहा कचरा डंप
नगर निगम को मिली नई जिम्मेदारी
एक दशक पहले शहर से संचालित होने वाले बस स्टैंड को पूर्ववर्ती सरकार ने रायपुर-बिलासपुर रोड के तिफरा क्षेत्र में स्थापित किया था. तिफरा के फल-सब्जी और थोक मार्केट के बगल में हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था. इसके संचालन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (सीएसआईडीसी) को दी गई थी. जिम्मेदार विभाग इसे सही ढंग से संचालित करने में नाकाम साबित हो रहा था. यहां गंदगी के अलावा दुकानों में कब्जा, आने-जाने वाले दोनों सड़क पर कब्जा और सुरक्षा व्यवस्था के अलावा कई तरह की समस्या थी.
लगातार शिकायतों के बाद और जिम्मेदारी पूरी नहीं कर पाने में अक्षम सीएसआईडीसी ने इसके संचालन से इनकार कर दिया. पिछले दिनों इसके संचालन की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने बिलासपुर नगर निगम को दी है. जिम्मेदारी मिलने पर निगम के अफसर और जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण कर कई समस्याएं देखीं. इसके विकास के साथ ही यहां व्यवस्थाओं के लिए कार्ययोजना तैयार की है. बसस्टैंड के आस-पास दुकानें हटाने और कई सुविधाओं का विस्तार करने की योजना है.
सोलर पावर से की जाएगी रोशनी
हाईटेक बस स्टैंड की छत में सोलर प्लेट लगाई जाएगी ताकि कम खर्चे में बसस्टैंड को अच्छा बनाया जा सके. क्रेडा की मदद से सोलर प्लेट लगाने की योजना है. सोलर प्लेट के माध्यम से बिजली बिल में कमी होगी. हर माह बिजली के बिल की राशि की बचत होगी. बचत राशि का उपयोग दूसरें विकास कार्यों में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: भूमिहीन किसानों को 6000 रुपये सालाना देगी भूपेश सरकार, अक्षय तृतीया, तीज, दीवाली पर मिलेगी किस्त
महिला यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था
महिला यात्रियों के साथ ही अन्य यात्रियों के लिए चेयर की व्यवस्था की जाएगी. महिलाओं के लिए रिजर्व चेयर लगाई जाएंगी. अलग से शौचालय, महिला वेटिंग हॉल जैसी सुविधाएं होंगी. थर्ड जेंडर के लिए अलग से शौचालय नहीं है. निगम अब थर्ड जेंडर के लिए अलग से बाथरूम तैयार करेगी.
दुकानों में कब्जा हटाया जाएगा
हाईटेक बस स्टैंड में लगभग 45 दुकाने हैं. करीब 34 दुकानों का आवंटन हुआ है. 11 दुकानों को कब्जा कर बस मालिक ऑफिस संचालित कर रहे हैं. उन कब्जाधारियों को कीमत के हिसाब से दुकान लेने का मौका दिया जाएगा. अगर वो नहीं लेंगे तो खाली कराकर दुकानों को नीलाम किया जाएगा. किराया भी आज के हिसाब से लगाया जाएगा.
समय सारणी के लिए एलईडी बोर्ड
फिलहाल बसों के समय और उपलब्धता के लिए कोई समय सारणी बोर्ड नहीं है. यात्रियों को पता ही नहीं चलता कि कौनसी बस कहां पर है? बस कितने समय आएगी और कब जाएगी. इसके लिए एलईडी बोर्ड के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. जैसे स्टेशन में ट्रेनों की जानकारी के लिए एलईडी बोर्ड लगे हैं, वैसे ही यहां भी व्यवस्था की जाएगी.