बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बेरोजगारों की भर्ती निकाली है. हाईकोर्ट में निकली 54 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. पदों के लिए 26 जून तक आवेदन मंगाए गए हैं. बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का यह एक बार फिर सुनहरा मौका है. आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती के लिए ये आवेदन मंगाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में निकाली गई नौकरियों में कई अलग अलग पद हैं. लगभग 54 पदों के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में नौकरियों की बाढ़: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए नौकरियों की बौछार आ गई है. राज्य सरकार सहित केंद्र के कई उपक्रमों में बंपर भर्ती की जा रही हैं. पिछले दिनों राज्य सरकार ने कई अलग-अलग विभागों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनके लिए आवेदन मंगाए हैं.
हाई कोर्ट में निकली बंपर भर्तियां: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. यहां लगभग 54 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हाईकोर्ट ने इसके लिए आवेदन मंगाना भी शुरू कर दिया है. कोर्ट में चौकीदार, सफाई कर्मचारी, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कुक, माली, चौकीदार, ड्राइवर, पेंट्री स्टाफ, पंप अटेंडेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए 8वीं पास शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. इसमें 26 जून तक निर्धारित फार्मेट में फार्म भर कर रजिस्ट्रार जनरल हाई कोर्ट के पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेजना होगा. इसमें शौक्षणिक योग्यता आठवीं में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर विज्ञापित पदों से चार गुना अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.