बिलासपुर: श्री राम केयर अस्पताल में गैंगरेप केस में सोमवार को नया मोड़ आ गया है. पीड़िता ने दोनों वार्डबॉय की पहचान कर ली है. दरअसल, 18 मई को जहर सेवन के बाद नर्सिंग की छात्रा को श्री राम केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. छात्रा आईसीयू में थी, जहां 21 और 22 मई की रात 2 वार्डबॉय पर पीड़िता ने रेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने पिता को लिख कर दी थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन युवती की हालत ऐसी नहीं थी कि वह बयान दे सके.
हंगामे के बाद पीड़िता का इलाज अपोलो अस्पताल में कराया गया. इसी बीच नायब तहसीलदार तुलसी मंजरी साहू के सामने मजिस्ट्रियल बयान में भी पीड़िता ने अपने साथ रेप होने की बात कही थी. पीड़िता की हालत ठीक नहीं होने के कारण आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई थी.
इसी बीच एक ऑडियो भी शहर में वायरल हुआ, जिसमें पीड़िता के पिता को मामला रफादफा करने के लिए 4 लाख रुपये देने का ऑफर किया गया है. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और सोमवार को पीड़िता से दोनों वार्डबॉय की पहचान कराई.
पढ़ें-जशपुर: 13 साल की पहाड़ी कोरवा बच्ची से रेप, गर्भवती होने पर छोड़ा, आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से पूछताछ जारी
युवती के सामने 12 लोगों को पेश किया, इस दौरान पीड़िता ने दोनों आरोपियों को पहचान लिया. जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने श्री राम केयर अस्पताल के दोनों वार्डबॉय को हिरासत में ले लिया है, और उससे पूछताछ की जा रही है.