ETV Bharat / state

बिलासपुरः मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Mute minor

बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग मूक-बधिर के मजबूरियों का फायदा उठा आरोपी ने उसे हैवानियत का शिकार बना लिया.

Accused of molesting deaf and dumb
मूक-बधिर से दुष्कर्म के आरोपी
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 1:09 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 3:31 PM IST

बिलासपुरः मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने मासूम मूक बधिर बच्ची की मजबूरियों का फायदा उठाकर अपना शिकार बनाया. पीड़ित बच्ची के परिजनो ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवायी है. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को चंद घंटों में धर दबोचा.

मूक-बधिर से दुष्कर्म के आरोपी

जिले में इस महीने 5 से भी ज्यादा दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं. महिलाओं संबंधी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पीड़ित बच्ची की हालत को देखकर परिजनों ने जब जानकारी ली, तो बच्ची ने आप बीती बताई. इसके बाद मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज हुई. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी फैजुल शाह ने फौरन आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए और महज 4 घंटे में आरोपी इंद्रमनजीत भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.

बिलासपुरः मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने मासूम मूक बधिर बच्ची की मजबूरियों का फायदा उठाकर अपना शिकार बनाया. पीड़ित बच्ची के परिजनो ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवायी है. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को चंद घंटों में धर दबोचा.

मूक-बधिर से दुष्कर्म के आरोपी

जिले में इस महीने 5 से भी ज्यादा दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं. महिलाओं संबंधी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पीड़ित बच्ची की हालत को देखकर परिजनों ने जब जानकारी ली, तो बच्ची ने आप बीती बताई. इसके बाद मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज हुई. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी फैजुल शाह ने फौरन आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए और महज 4 घंटे में आरोपी इंद्रमनजीत भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.

Intro:बिलासपुर- मस्तूरी थाना क्षेत्र से सामने आई इस खबर में एक दरिंदे ने एक नाबालिग मूक बधिर को अपना शिकार बनाया है, जिसमें परिजनों की शिकायत के बाद मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह के नेतृत्व में आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला संबंधी अपराधों का कम होने का नाम नही ले रहा है, जिले में इस माह 5 से अधिक दुष्कर्म के प्रकरण सामने आ चुके है, वही बुधवार को फिर यह घटना सामने आई है, जिसमें हवस के अंधे आरोपी ने मूक बधिर नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत करते हुए अपने मंसूबे को अंजाम दिया हैBody:

। नाबालिग की हालत को देखकर परिजनों ने जब जानकारी ली तो उसने आप बीती उजागर की जिसके बाद मस्तूरी थाने में शिकायत की गई, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी फैजुल शाह ने तत्काल आरोपी को पकड़ने निर्देश दिए और महज 4 घंटे में आरोपी इन्द्रमनजीत भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ भादवि की धारा 376 और 4 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Conclusion:पीड़िता है मूक बधिर

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुष्कर्म की घटना में पीड़िता के मूक बधिर होने की बात सामने आई है, जो और भी हृदय विदारक है, नाबालिग बालिका की मजबूरी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे आसानी से अपना शिकार बना लिया।

दुष्कर्म के मामलों पर आखिर कब लगेगा विराम

लगातार सामने आ रही दुष्कर्म और महिला संबंधी अपराधों पर आखिर कैसे विराम लगाया जा सकता है, इसके लिए अब मंथन करने का वक्त नही है, देश मे एक कानून एक सजा का प्रावधान करने की मांग उठ रही है, जिसे जल्द से जल्द अस्तित्व में लाने की जरूरत है, पीड़ितों को तत्काल न्याय और दोषियों को कठोर सजा का प्रावधान आज भी आशातीत है।
Last Updated : Dec 12, 2019, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.