बिलासपुर: प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है. यहां घर में अकेली सो रही महिला के साथ दुष्कर्म करने के इरादे से रात करीब 3 बजे महामाया पारा रतनपुर में रहने वाला 44 साल का जगदीश सिंह घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. घबराकर महिला ने किसी तरह खुद को उसके चंगुल से छुड़ाया और घर से भाग खड़ी हुई, जिसके बाद आरोपी महिला का मोबाइल लेकर भाग खड़ा हुआ.
इस घटना की रिपोर्ट महिला ने रतनपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को धर दबोचा.
पढ़ें- बलरामपुर: मां की जलाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
लगातार रेप और छेड़छाड़ जैसी बड़ी वारदातों को दिया अंजाम
छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़कियों से अपराध करने के मामले बढ़े हैं. आए दिन रेप, छेड़छाड़ जैसी वारदातें सामने आ रही हैं. पुलिस भी लगातार मामले में कार्रवाइई कर रही है, लेकिन इस पर काबू नहीं कर पा रही है. हाल के दिनों में गौरेला थाना क्षेत्र में 12 साल की नाबालिग को घर के पास से उठाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
- राजपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा का अपहरण और दुष्कर्म हुआ.
- तखतपुर क्षेत्र की नाबालिग के साथ जन्मदिन मनाने के बहाने बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला.
- कोरबा के बांकी मोगरा में नाबालिग की हत्या का मामला.
- गौरेला पेंड्रा मरवाही में 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
- कवर्धा में पुलिस ने रेप के आरोपी को 2 साल बाद गिरफ्तार किया था.