गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: चक्रवाती तूफान निवार का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गुरुवार देर शाम से रुक-रुक कर बारिश होती रही. जो सुबह तक जारी रही. बारिश के चलते ठंड भी बढ़ गई है. जिसका असर आम जनजीवन पर देखा जा सकता है.
जिले में लुढ़का पारा
अमरकंटक की तराई में बसे होने की वजह से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही इलाके में अच्छी ठंड पड़ती है. लेकिन तूफान की वजह से पारा और लुढ़क गया है. इलाके का अधिकतम तापमान 24.3℃ दर्ज किया गया है. जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 12.8℃ दर्ज हुआ है. वहीं अब तक 12 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भी चक्रवाती तूफान निवार का असर, राजधानी में बदला मौसम
दिन में आग सेक रहे लोग
मौसम में हुए अचानक बदलाव से लोग दिन के वक्त भी गर्म कपड़ों में आग सेंकते हुए नजर आ रहे हैं. ठंड और बारिश की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं. हालांकि यह मौसम अगले एक दो दिनों तक बना रह सकता है. वही बादल खुलने के बाद इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.