ETV Bharat / state

1 साल के एग्रीमेंट पर रिटायर्ड अफसरों की मदद लेगा रेलवे, राजस्व-फॉरेस्ट वाले को प्राथमिकता

Railways will take help of retired officers in Chhattisgarh : रेलवे के प्रोजेक्ट के लिए रेल विभाग अब राज्य के रिटायर्ड अधिकारियों की मदद लेगा. इन्हें जमीन अधिग्रहण और अन्य कार्यों में लगाया जाएगा. साथ एक साल का एग्रीमेंट भी किया जाएगा.

Railways will take help of retired officers in Chhattisgarh
1 साल के एग्रीमेंट पर रिटायर्ड अफसरों की मदद लेगा रेलवे
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 7:28 PM IST

बिलासपुर : रेलवे के प्रोजेक्ट के लिए रेल विभाग अब राज्य के (Railways will take help of retired officers in Chhattisgarh) रिटायर्ड अधिकारियों की मदद लेगा. उन अधिकारियों को जमीन अधिग्रहण और अन्य कार्यों में लगाया जाएगा. इसके लिए रेलवे बाकायदा रिटायर्ड अधिकारियों से एक साल के लिए एग्रीमेंट करेगा. उन्हें ट्रैवल एलाउंस के साथ-साथ टीए-डीए भी दिया जा सकता है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं. बोर्ड का आदेश साउथ-ईस्ट-सेंट्रल रेलवे को भी मिला है. वे ऐसे अधिकारियों की तलाश कर रहे हैं.

1 साल के एग्रीमेंट पर रिटायर्ड अफसरों की मदद लेगा रेलवे

रेल प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण सबसे बड़ी समस्या
देश के अलग-अलग जोन में रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. कई योजनाओं की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. इन सभी प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी समस्या जमीन अधिग्रहण की है. इसके अलावा भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब रेलवे बोर्ड ने राज्य के सेवानिवृत्त अधिकारियों की मदद लेने का फैसला लिया है. रेलवे बोर्ड ने 22 फरवरी को आदेश जारी कर हर जोन में राज्य के सेवानिवृत्त अधिकारियों की नियुक्ति करने को कहा है. इसके लिए रेलवे एक साल का एग्रीमेंट करेगा. इस दौरान फिक्स वेतन भी निर्धारित किया जाएगा. रेलवे के काम से इधर-उधर जाने पर अधिकारियों को ट्रैवल एलाउंस भी दिया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने आदेश दिया है कि 1 जोन में अधिकतम 10 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. जल्द ही एसईसीआर में भी अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

रेलवे की तोड़फोड़ : घर देने को 95 हजार मांगते हैं अधिकारी, बोर्ड परीक्षा कल से खुले में पढ़ रहे परीक्षार्थी

एसईसीआर की कई योजनाओं को मिलेगी मदद
एसईसीआर में रेल लाइन विस्तार के लिए कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उसलापुर से मुंगेली होते हुए डोंगरगढ़ तक नई रेल लाइन इसमें प्रमुख है. इसके अलावा कई सेक्शनों में रेल लाइनों का कार्य शुरू करना है. लेकिन इसके पूर्व जमीन अधिग्रहण का कार्य सबसे जरूरी है. ऐसे में राज्य के सेवानिवृत्त अधिकारी अपने अनुभव व कार्य से रेलवे की मदद कर सकते हैं.

मेडिकल फिटनेस और 65 साल से ज्यादा नहीं होने चाहिए
राज्य के सेवानिवृत्त अधिकारी की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. रेलवे में नौकरी करने के लिए उन्हें प्रमाणित मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा. इसके बाद ही सेवानिवृत्त अधिकारी से रेलवे एक साल का एग्रीमेंट करेगा.

बिलासपुर : रेलवे के प्रोजेक्ट के लिए रेल विभाग अब राज्य के (Railways will take help of retired officers in Chhattisgarh) रिटायर्ड अधिकारियों की मदद लेगा. उन अधिकारियों को जमीन अधिग्रहण और अन्य कार्यों में लगाया जाएगा. इसके लिए रेलवे बाकायदा रिटायर्ड अधिकारियों से एक साल के लिए एग्रीमेंट करेगा. उन्हें ट्रैवल एलाउंस के साथ-साथ टीए-डीए भी दिया जा सकता है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं. बोर्ड का आदेश साउथ-ईस्ट-सेंट्रल रेलवे को भी मिला है. वे ऐसे अधिकारियों की तलाश कर रहे हैं.

1 साल के एग्रीमेंट पर रिटायर्ड अफसरों की मदद लेगा रेलवे

रेल प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण सबसे बड़ी समस्या
देश के अलग-अलग जोन में रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. कई योजनाओं की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. इन सभी प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी समस्या जमीन अधिग्रहण की है. इसके अलावा भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब रेलवे बोर्ड ने राज्य के सेवानिवृत्त अधिकारियों की मदद लेने का फैसला लिया है. रेलवे बोर्ड ने 22 फरवरी को आदेश जारी कर हर जोन में राज्य के सेवानिवृत्त अधिकारियों की नियुक्ति करने को कहा है. इसके लिए रेलवे एक साल का एग्रीमेंट करेगा. इस दौरान फिक्स वेतन भी निर्धारित किया जाएगा. रेलवे के काम से इधर-उधर जाने पर अधिकारियों को ट्रैवल एलाउंस भी दिया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने आदेश दिया है कि 1 जोन में अधिकतम 10 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. जल्द ही एसईसीआर में भी अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

रेलवे की तोड़फोड़ : घर देने को 95 हजार मांगते हैं अधिकारी, बोर्ड परीक्षा कल से खुले में पढ़ रहे परीक्षार्थी

एसईसीआर की कई योजनाओं को मिलेगी मदद
एसईसीआर में रेल लाइन विस्तार के लिए कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उसलापुर से मुंगेली होते हुए डोंगरगढ़ तक नई रेल लाइन इसमें प्रमुख है. इसके अलावा कई सेक्शनों में रेल लाइनों का कार्य शुरू करना है. लेकिन इसके पूर्व जमीन अधिग्रहण का कार्य सबसे जरूरी है. ऐसे में राज्य के सेवानिवृत्त अधिकारी अपने अनुभव व कार्य से रेलवे की मदद कर सकते हैं.

मेडिकल फिटनेस और 65 साल से ज्यादा नहीं होने चाहिए
राज्य के सेवानिवृत्त अधिकारी की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. रेलवे में नौकरी करने के लिए उन्हें प्रमाणित मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा. इसके बाद ही सेवानिवृत्त अधिकारी से रेलवे एक साल का एग्रीमेंट करेगा.

Last Updated : Mar 1, 2022, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.