ETV Bharat / state

आगामी आदेश तक रेलवे ने 26 ट्रेनों का किया विस्तार - Bilaspur Rail

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े (corona cases in chhattisgarh) कम हो रहे हैं. अब पहले के मुकाबले यात्री भी ट्रेनों में ज्यादा सफर कर रहे हैं. जिसे देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने कुछ गाड़ियों का विस्तार आगामी आदेश तक किया है.

Bilaspur Railway
बिलासपुर रेलवे
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 9:35 PM IST

बिलासपुरः यात्रियों की सुविधा और मांग पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने 26 ट्रेनों के परिचालन (26 train operations) में विस्तार किया है. इस बार दो या तीन महीने के लिए अवधि नहीं बढ़ाई गई है, बल्कि आगामी आदेश तक यात्रियों को इन ट्रेनों की सुविधा मिलती रहेगी.

कोरोना की दूसरी लहर के कम होते प्रभाव के साथ रेलवे का फोकस प्रभावित ट्रेनों को फिर से पटरी पर लाने का है. जिसके लिए स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत करने के साथ पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया जा रहा है.

12 ट्रेनों का परिचालन

रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) जोन से होकर चलने वाली 14 ट्रेनों के परिचालन का विस्तार आगामी आदेश तक के लिए किया गया था. जिनमें 12 और ट्रेन शामिल की गई है. यह ट्रेन पहले के आदेश के मुताबिक महीने के आखिरी तक ही चलने वाली थी, लेकिन अब इन ट्रेनों की सुविधा आगामी आदेश तक मिलती रहेगी.

इन ट्रेनों का हुआ विस्तार

  • जिन ट्रेनों का विस्तार किया गया है उनमें
  • 02905/ 02906 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल
  • 02887/02888 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल
  • 02857/ 02858 विशाखापट्टनम-कुर्ला साप्ताहिक स्पेशल
  • 08477/ 08478 पुरी-योग नगर ऋषिकेश स्पेशल
  • 02866/ 02865 पुरी-कुर्ला सप्ताहिक स्पेशल
  • 02880 /02879 भुवनेश्वर-कुर्ला द्वि साप्ताहिक स्पेशल
  • 02827/ 02828 पुरी सूरत स्पेशल ट्रेन
  • 08213/08214 दुर्ग अजमेर दुर्ग के मध्य सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई से चलेगी.

    छत्तीसगढ़ में कोरोना के कम केस को देखते हुए रेलवे ने शुरू की ट्रेन

इन ट्रेनों को किया जाएगा शुरू

  • 03288 राजेंद्र-नगर दुर्ग स्पेशल 30 जून 2021 से 31 अगस्त 2021 तक.
  • 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई 2021 से 2 सितंबर 2021 तक.
  • 02389 गया-चेन्नई स्पेशल ट्रेन (रविवार) 27 जून 2021 से 29 अगस्त 2021 तक.
  • 02380 चेन्नई-गया स्पेशल ट्रेन (मंगलवार) 29 जून 2021 से 21 अगस्त 2021 तक.
  • 02101 कुर्ला-हावड़ा स्पेशल 29 जून 2021 से 30 अक्टूबर 2021 तक.
  • 02102 हावड़ा-कुर्ला स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई 2021 से 1 नवंबर 2021 तक.
  • 02812 हटिया-कुर्ला स्पेशल 26 जून 2021 से 25 सितंबर 2021 तक.
  • 02811 कुर्ला-हटिया स्पेशल ट्रेन 28 जून 2021 से 21 सितंबर 2021 तक.
  • 02817 सांतरागाछी-पुणे स्पेशल ट्रेन 28 जून 2021 से 25 सितंबर 2021 तक.
  • 02818 पुणे-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 28 जून 2021 से 27 सितंबर 2021 तक

बिलासपुरः यात्रियों की सुविधा और मांग पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने 26 ट्रेनों के परिचालन (26 train operations) में विस्तार किया है. इस बार दो या तीन महीने के लिए अवधि नहीं बढ़ाई गई है, बल्कि आगामी आदेश तक यात्रियों को इन ट्रेनों की सुविधा मिलती रहेगी.

कोरोना की दूसरी लहर के कम होते प्रभाव के साथ रेलवे का फोकस प्रभावित ट्रेनों को फिर से पटरी पर लाने का है. जिसके लिए स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत करने के साथ पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया जा रहा है.

12 ट्रेनों का परिचालन

रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) जोन से होकर चलने वाली 14 ट्रेनों के परिचालन का विस्तार आगामी आदेश तक के लिए किया गया था. जिनमें 12 और ट्रेन शामिल की गई है. यह ट्रेन पहले के आदेश के मुताबिक महीने के आखिरी तक ही चलने वाली थी, लेकिन अब इन ट्रेनों की सुविधा आगामी आदेश तक मिलती रहेगी.

इन ट्रेनों का हुआ विस्तार

  • जिन ट्रेनों का विस्तार किया गया है उनमें
  • 02905/ 02906 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल
  • 02887/02888 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल
  • 02857/ 02858 विशाखापट्टनम-कुर्ला साप्ताहिक स्पेशल
  • 08477/ 08478 पुरी-योग नगर ऋषिकेश स्पेशल
  • 02866/ 02865 पुरी-कुर्ला सप्ताहिक स्पेशल
  • 02880 /02879 भुवनेश्वर-कुर्ला द्वि साप्ताहिक स्पेशल
  • 02827/ 02828 पुरी सूरत स्पेशल ट्रेन
  • 08213/08214 दुर्ग अजमेर दुर्ग के मध्य सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई से चलेगी.

    छत्तीसगढ़ में कोरोना के कम केस को देखते हुए रेलवे ने शुरू की ट्रेन

इन ट्रेनों को किया जाएगा शुरू

  • 03288 राजेंद्र-नगर दुर्ग स्पेशल 30 जून 2021 से 31 अगस्त 2021 तक.
  • 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई 2021 से 2 सितंबर 2021 तक.
  • 02389 गया-चेन्नई स्पेशल ट्रेन (रविवार) 27 जून 2021 से 29 अगस्त 2021 तक.
  • 02380 चेन्नई-गया स्पेशल ट्रेन (मंगलवार) 29 जून 2021 से 21 अगस्त 2021 तक.
  • 02101 कुर्ला-हावड़ा स्पेशल 29 जून 2021 से 30 अक्टूबर 2021 तक.
  • 02102 हावड़ा-कुर्ला स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई 2021 से 1 नवंबर 2021 तक.
  • 02812 हटिया-कुर्ला स्पेशल 26 जून 2021 से 25 सितंबर 2021 तक.
  • 02811 कुर्ला-हटिया स्पेशल ट्रेन 28 जून 2021 से 21 सितंबर 2021 तक.
  • 02817 सांतरागाछी-पुणे स्पेशल ट्रेन 28 जून 2021 से 25 सितंबर 2021 तक.
  • 02818 पुणे-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 28 जून 2021 से 27 सितंबर 2021 तक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.