बिलासपुर : आगामी दिनों में नवरात्र पर्व की शुरुआत होने वाली है. इसे देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की है. श्रद्धालु डोंगरगढ़ मंदिर जाने के लिए भारी संख्या में ट्रेनों में सफर करते हैं. श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा देने के लिए रेलवे ने पूजा के दौरान डोंगरगढ़ में 8 ट्रेनों की अस्थाई स्टॉपेज की सुविधा दी है. जिसके बाद अब एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन नवरात्रि तक डोंगरगढ़ स्टेशन में अस्थाई रूप से रुकेंगी.
लाखों की संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु : हर साल की तरह इस बार भी डोंगरगढ में मॉ बम्लेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि का पर्व मनेगा. इस दौरान लाखों की संख्या में भीड़ पहुंचेगी. श्रद्धालुओं के पहुंचने और उनके देवी दर्शन के लिए बमलेश्वरी मंदिर समिति ने अपनी ओर से सारी व्यवस्था की है. श्रद्धालुओं को आसानी से देवी दर्शन के लिए सुविधा मुहैया भी कराई जा रही है.
रेलवे ने दी बड़ी सुविधा : हर वर्ष श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या पहुंचने की वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. इस समस्या को देखते हुए अब रेलवे ने भी श्रद्धालुओं के लिए सुविधा मुहैया की है. इसके लिए डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 8 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज दिया गया है. ये वो ट्रेनें हैं जो डोंगरगढ़ होते हुए निकलती हैं. ये ट्रेनें 22 से 30 मार्च तक डोंगरगढ़ स्टेशन में रुकेंगी. डोंगरगढ़ और रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में 22 से 30 मार्च तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ये ट्रेनें नहीं जाएंगी बिलासपुर, उसलापुर में होगा स्टॉपेज
किन ट्रेनों का डोंगरगढ़ में होगा स्टॉपेज : जिन ट्रेनों का डोंगरगढ़ में स्टॉपेज होगा उनमें 12812 हटिया कुर्ला एक्सप्रेस, 12811 कुर्ला हटिया एक्सप्रेस, 20813 पुरी जोधपुर एक्सप्रेस,20814 जोधपुर पुरी एक्सप्रेस,12851 बिलासपुर चेन्नई एक्सप्रेस, 12852 चेन्नई बिलासपुर एक्सप्रेस,12146 पूरी कुर्ला एक्सप्रेस, 12145 कुर्ला पुरी एक्सप्रेस हैं.वहीं 08742 /08741 गोंदिया दुर्ग गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल का रायपुर तक विस्तार किया गया है.