ETV Bharat / state

SPECIAL: लोकल रूट पर पार्सल सुविधा प्रभावित, सड़क के जरिए भेजा जा रहा सामान - goods are being sent by road

रेलवे के जरिए आजीविका चलाने वाले नियमित ट्रेनों के परिचालन की राह देख रहे हैं. फिलहाल स्पेशल ट्रेन चल रही है, लेकिन रोजी-रोटी का इंतजाम मुश्किल हो गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में फिलहाल सीमित संख्या में यात्री ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हैं. इन रूटों में पार्सल सुविधा भी लगभग ठप है. मजबूरी में माल ढुलाई के लिए सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है. ये ज्यादा खर्चीला और जोखिम भरा भी है.

railway-parcel-facility-affected-in-local-routes-goods-are-being-sent-by-road
पार्सल ट्रेन
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 9:08 PM IST

बिलासपुर: कोरोना के चलते रेलवे पर बड़ा असर पड़ा है. एक तरफ जहां लॉकडाउन में यात्री ट्रेनें पूरी तरह से बंद रहीं, वहीं अनलॉक के कई महीने बीत जाने के बाद भी रेल सेवा पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटी है. आम यात्रियों के साथ-साथ ऐसे व्यापारियों के व्यवसाय भी प्रभावित हुए हैं. जो रेलवे से प्रत्यक्ष या परोक्ष से जुड़े हुए थे.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में फिलहाल सीमित संख्या में यात्री ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. लेकिन इससे लोकल अप-डाउनर्स को कुछ खास राहत नहीं मिली है. लोकल ट्रेनों में यात्री जहां बड़े आराम से और सस्ते में यात्रा कर लेते थे. वहीं बड़े पैमाने पर जरूरी सामानों की ढुलाई भी हो जाती थी.

लोकल रूट पर पार्सल सुविधा प्रभावित

लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

बिलासपुर जोन की बात करें तो, यहां लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद होने के चलते रायपुर रूट, रायगढ़ रूट और सबसे ज्यादा कटनी रूट के लोकल यात्री और व्यवसायी प्रभावित हुए हैं. इन रूटों में पार्सल सुविधा भी लगभग ठप है. मजबूरी में माल ढुलाई के लिए सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है जो अधिक एक्सपेंसिव है और जोखिमभरा भी है.

railway-parcel-facility-affected-in-local-routes-goods-are-being-sent-by-road
लोकल रूट पर पार्सल सुविधा प्रभावित

कम दूरी के लिए रेलवे पार्सल सुविधा कमजोर

कम दूरी के लिए रेलवे पार्सल सुविधा कमजोर होने की वजह से बड़े पैमाने पर शहरी व्यवसायी भी प्रभावित हुए हैं. कमोडिटी आइटम, हार्डवेयर, फूल, दूध, फल-सब्जियों के व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं स्टेशनों पर इन सामानों की ढुलाई करने वाले हम्मालों और रिक्शा-ठेला चालकों की दैनिक आमदनी भी प्रभावित हुई है.

railway-parcel-facility-affected-in-local-routes-goods-are-being-sent-by-road
लोकल रूट पर पार्सल सुविधा प्रभावित

पढ़ें- कोविड-19 स्पेशल पार्सल ट्रेन से बिलासपुर रेलवे ने प्राप्त किया 1.3 करोड़ का राजस्व

रेल डाक सेवा में भी पड़ा असर

हमने रेलवे डाक सेवा से जुड़े जिम्मेदारों से भी बातचीत की. रेल डाक सेवा के मुख्य रेल निरीक्षक केपी साहू ने बताया कि कोरोना के कारण गाड़ियों की आवाजाही कम होने की वजह से रेल डाक पार्सल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. जहां पहले हर दिन 800 से 1000 आर्टिकल आता था, वहीं अब यह 50 फीसदी से भी कम रह गया है.

railway-parcel-facility-affected-in-local-routes-goods-are-being-sent-by-road
लोकल रूट पर पार्सल सुविधा प्रभावित

अप्रैल से नवंबर तक 22 हजार 610 टन पार्सल की हुई ढुलाई

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के वरिष्ठ रेलवे जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि कोरोना इफेक्ट की वजह से पार्सल सेवा बहुत हद तक प्रभावित हुई है, लेकिन इस बीच पार्सल स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन जारी रखा गया है, जिसके माध्यम से जरूरी सामानों को पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस साल बिलासपुर जोन में 1 अप्रैल से 30 नवंबर तक 22 हजार 610 टन पार्सल की ढुलाई की गई है.

बिलासपुर: कोरोना के चलते रेलवे पर बड़ा असर पड़ा है. एक तरफ जहां लॉकडाउन में यात्री ट्रेनें पूरी तरह से बंद रहीं, वहीं अनलॉक के कई महीने बीत जाने के बाद भी रेल सेवा पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटी है. आम यात्रियों के साथ-साथ ऐसे व्यापारियों के व्यवसाय भी प्रभावित हुए हैं. जो रेलवे से प्रत्यक्ष या परोक्ष से जुड़े हुए थे.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में फिलहाल सीमित संख्या में यात्री ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. लेकिन इससे लोकल अप-डाउनर्स को कुछ खास राहत नहीं मिली है. लोकल ट्रेनों में यात्री जहां बड़े आराम से और सस्ते में यात्रा कर लेते थे. वहीं बड़े पैमाने पर जरूरी सामानों की ढुलाई भी हो जाती थी.

लोकल रूट पर पार्सल सुविधा प्रभावित

लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

बिलासपुर जोन की बात करें तो, यहां लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद होने के चलते रायपुर रूट, रायगढ़ रूट और सबसे ज्यादा कटनी रूट के लोकल यात्री और व्यवसायी प्रभावित हुए हैं. इन रूटों में पार्सल सुविधा भी लगभग ठप है. मजबूरी में माल ढुलाई के लिए सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है जो अधिक एक्सपेंसिव है और जोखिमभरा भी है.

railway-parcel-facility-affected-in-local-routes-goods-are-being-sent-by-road
लोकल रूट पर पार्सल सुविधा प्रभावित

कम दूरी के लिए रेलवे पार्सल सुविधा कमजोर

कम दूरी के लिए रेलवे पार्सल सुविधा कमजोर होने की वजह से बड़े पैमाने पर शहरी व्यवसायी भी प्रभावित हुए हैं. कमोडिटी आइटम, हार्डवेयर, फूल, दूध, फल-सब्जियों के व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं स्टेशनों पर इन सामानों की ढुलाई करने वाले हम्मालों और रिक्शा-ठेला चालकों की दैनिक आमदनी भी प्रभावित हुई है.

railway-parcel-facility-affected-in-local-routes-goods-are-being-sent-by-road
लोकल रूट पर पार्सल सुविधा प्रभावित

पढ़ें- कोविड-19 स्पेशल पार्सल ट्रेन से बिलासपुर रेलवे ने प्राप्त किया 1.3 करोड़ का राजस्व

रेल डाक सेवा में भी पड़ा असर

हमने रेलवे डाक सेवा से जुड़े जिम्मेदारों से भी बातचीत की. रेल डाक सेवा के मुख्य रेल निरीक्षक केपी साहू ने बताया कि कोरोना के कारण गाड़ियों की आवाजाही कम होने की वजह से रेल डाक पार्सल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. जहां पहले हर दिन 800 से 1000 आर्टिकल आता था, वहीं अब यह 50 फीसदी से भी कम रह गया है.

railway-parcel-facility-affected-in-local-routes-goods-are-being-sent-by-road
लोकल रूट पर पार्सल सुविधा प्रभावित

अप्रैल से नवंबर तक 22 हजार 610 टन पार्सल की हुई ढुलाई

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के वरिष्ठ रेलवे जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि कोरोना इफेक्ट की वजह से पार्सल सेवा बहुत हद तक प्रभावित हुई है, लेकिन इस बीच पार्सल स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन जारी रखा गया है, जिसके माध्यम से जरूरी सामानों को पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस साल बिलासपुर जोन में 1 अप्रैल से 30 नवंबर तक 22 हजार 610 टन पार्सल की ढुलाई की गई है.

Last Updated : Dec 10, 2020, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.