ETV Bharat / state

बिलासपुर: यात्रियों को आज मिलेगी नई ट्रेनों की सौगात - जबलपुर चांदाफोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन

रेलवे धीरे-धीरे यात्रियों के मांग के अनुसार नए ट्रेनों को शुरू कर रहा है. इसी क्रम में रीवा-इतवारी-रीवा और जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर के बीच त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल का आज उद्घाटन 16.30 बजे रेलमंत्री के हाथों होगा.

Railway Minister inaugurate Weekly Express Special train
यात्रियों को आज मिलेगी नई ट्रेनों की सौगात
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 2:02 AM IST

बिलासपुर: कोरोना काल के दौरान बंद किए गए ट्रेनों को दोबारा पटरी पर उतारा जा रहा है. रेलवे धीरे-धीरे यात्रियों के मांग के अनुसार नए ट्रेनों को शुरू कर रहा है. इसी क्रम में रीवा-इतवारी-रीवा और जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर के बीच त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल का आज उद्घाटन होगा.

लोकल ट्रेनों का 'स्पेशल' किराया, 10 रुपये का किराया 30 रुपये हुआ

रेलमंत्री पीयूष गोयल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे. रीवा-इतवारी-रीवा और जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर के बीच त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल का शुभारंभ आज शाम 16.30 बजे रेलमंत्री के हाथों होगा. शुभारंभ के साथ रीवा रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 01754 रीवा-इतवारी को स्पेशल के रूप में स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएगी. इसी प्रकार शुभारंभ के साथ जबलपुर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 02274 जबलपुर-चांदाफ़ोर्ट स्पेशल के रूप में स्पेशल समय-सारणी के अनुसार रवाना होगी.

रीवा-इतवारी-रीवा का समय

रीवा स्टेशन16.30 बजे रवाना
सतना18.00 बजे
मैहर18.30 बजे
कटनी19.30 बजे
जबलपुर21.10 बजे
नैनपुर01.40 बजे
गोंदिया04.45 बजे
इतवारी 06.50 बजे पहुंचेगी

जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर का समय

जबलपुर स्टेशन16.30 बजे रवाना
मदनमहल16.38 बजे
नैनपुर19.55 बजे
बालाघाट20.55 बजे
गोंदिया21.55 बजे
चांदाफ़ोर्ट01.00 बजे पहुंचेगी

रीवा-इतवारी-रीवा, त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शनिवार को रीवा से इतवारी के लिए और सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और रविवार को इतवारी से रीवा के लिए चलेगी. गाड़ी में 2 एसएलआर, 2 सामान्य, 11 स्लीपर, 3 एसी-III, 1 एसी-II और 1 एसी-I सहित 20 कोच रहेगी.

जबलपुर-चांदाफोर्ट, त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को जबलपुर-चांदाफोर्ट के बीच चलेगी. गाड़ी में 2 एसएलआर, 4 सामान्य, 4 चेयरकार, 1 स्लीपर और 1 एसी चेयरकार सहित 12 कोच रहेगी.

बिलासपुर: कोरोना काल के दौरान बंद किए गए ट्रेनों को दोबारा पटरी पर उतारा जा रहा है. रेलवे धीरे-धीरे यात्रियों के मांग के अनुसार नए ट्रेनों को शुरू कर रहा है. इसी क्रम में रीवा-इतवारी-रीवा और जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर के बीच त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल का आज उद्घाटन होगा.

लोकल ट्रेनों का 'स्पेशल' किराया, 10 रुपये का किराया 30 रुपये हुआ

रेलमंत्री पीयूष गोयल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे. रीवा-इतवारी-रीवा और जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर के बीच त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल का शुभारंभ आज शाम 16.30 बजे रेलमंत्री के हाथों होगा. शुभारंभ के साथ रीवा रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 01754 रीवा-इतवारी को स्पेशल के रूप में स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएगी. इसी प्रकार शुभारंभ के साथ जबलपुर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 02274 जबलपुर-चांदाफ़ोर्ट स्पेशल के रूप में स्पेशल समय-सारणी के अनुसार रवाना होगी.

रीवा-इतवारी-रीवा का समय

रीवा स्टेशन16.30 बजे रवाना
सतना18.00 बजे
मैहर18.30 बजे
कटनी19.30 बजे
जबलपुर21.10 बजे
नैनपुर01.40 बजे
गोंदिया04.45 बजे
इतवारी 06.50 बजे पहुंचेगी

जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर का समय

जबलपुर स्टेशन16.30 बजे रवाना
मदनमहल16.38 बजे
नैनपुर19.55 बजे
बालाघाट20.55 बजे
गोंदिया21.55 बजे
चांदाफ़ोर्ट01.00 बजे पहुंचेगी

रीवा-इतवारी-रीवा, त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शनिवार को रीवा से इतवारी के लिए और सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और रविवार को इतवारी से रीवा के लिए चलेगी. गाड़ी में 2 एसएलआर, 2 सामान्य, 11 स्लीपर, 3 एसी-III, 1 एसी-II और 1 एसी-I सहित 20 कोच रहेगी.

जबलपुर-चांदाफोर्ट, त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को जबलपुर-चांदाफोर्ट के बीच चलेगी. गाड़ी में 2 एसएलआर, 4 सामान्य, 4 चेयरकार, 1 स्लीपर और 1 एसी चेयरकार सहित 12 कोच रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.