ETV Bharat / state

बिलासपुर में राखियों पर दिखा पुष्पा फिल्म का खुमार - raksha bandhan 2022

गुरूवार को भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा. बिलासपुर की बाजारों में पुष्पा फिल्म के साथ ही अन्य प्रसिद्ध फिल्मों के डायलॉग और किरदारों (Pushpa Films Design Rakhi in Bilaspur) वाली राखियों की ज्यादा डिमांड है.

rakhi market in bilaspur
बिलासपुर का राखी बाजार
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 10:13 PM IST

बिलासपुर: एक दिन बाद भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा. इस पर्व को मनाने बहनों ने कई तरह से तैयारियां की हैं. इन दिनों बाजार में अलग अलग डिजाइन और विभिन्न कीमतों की राखियां बिक रही है. कुछ महंगी, तो कुछ सस्ती, कुछ फिल्मों को ट्रेंड करती हुई, तो कुछ हरियाली और समाज को संदेश देने वाली राखियां भी बाजार में बिक रही है. इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड फिल्मों के डायलॉग और किरदारों वाली राखियों (Pushpa Films Design Rakhi in Bilaspur) की है.

सबसे सस्ती और सबसे महंगी बिकी राखी: राखियों से बाजार गुलजार है. शहर के बड़े छोटे दुकानों में राखियों की सैंकड़ों वैरायटी देखी जा रही है. इस साल राखियों का अलग अलग फैशन ट्रेंड कर रहा है. बाजार में सबसे सस्ती और सबसे महंगी राखियों की बिक्री चल रही है. जिसमें 2 रूपए से लेकर 600 रुपए तक की राखियां बाजार में उपलब्ध है. इन राखियों को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. धागों की राखियों के साथ ही मेटल, नग और सोने और चांदी की राखियां बिक रही है. सोने और चांदी की अगर बात छोड़ दें, तो सामान्य राखियों में सबसे महंगी 600 रुपए की राखियां बिक रही है.

राखियों पर फिल्मी इफेक्ट

यह भी पढ़ें: Raksha bandhan 2022: बिलासपुर में मौली से राखी बना ममता संवार रही बच्चों का भविष्य

पुष्पा फिल्म वाली राखी की है डिमांड: साउथ की फिल्म पुष्पा का खुमार अब तक खत्म नहीं हुआ है. अब इसकी झलक राखियों पर भी नजर (Pushpa Films Design Rakhi in Bilaspur) आने लगा है. "झुकेगा नहीं" के स्लोगन के साथ बनी इन राखियों की डिमांड बढ़ने लगी है. भाइयों को खुश करने बहनें इन राखियों की खरीदी कर रही हैं. ताकि वे रक्षाबंधन पर उन्हें बांधकर कुछ अलग तरह की खुशी उन्हें दे सकें.

बिलासपुर: एक दिन बाद भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा. इस पर्व को मनाने बहनों ने कई तरह से तैयारियां की हैं. इन दिनों बाजार में अलग अलग डिजाइन और विभिन्न कीमतों की राखियां बिक रही है. कुछ महंगी, तो कुछ सस्ती, कुछ फिल्मों को ट्रेंड करती हुई, तो कुछ हरियाली और समाज को संदेश देने वाली राखियां भी बाजार में बिक रही है. इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड फिल्मों के डायलॉग और किरदारों वाली राखियों (Pushpa Films Design Rakhi in Bilaspur) की है.

सबसे सस्ती और सबसे महंगी बिकी राखी: राखियों से बाजार गुलजार है. शहर के बड़े छोटे दुकानों में राखियों की सैंकड़ों वैरायटी देखी जा रही है. इस साल राखियों का अलग अलग फैशन ट्रेंड कर रहा है. बाजार में सबसे सस्ती और सबसे महंगी राखियों की बिक्री चल रही है. जिसमें 2 रूपए से लेकर 600 रुपए तक की राखियां बाजार में उपलब्ध है. इन राखियों को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. धागों की राखियों के साथ ही मेटल, नग और सोने और चांदी की राखियां बिक रही है. सोने और चांदी की अगर बात छोड़ दें, तो सामान्य राखियों में सबसे महंगी 600 रुपए की राखियां बिक रही है.

राखियों पर फिल्मी इफेक्ट

यह भी पढ़ें: Raksha bandhan 2022: बिलासपुर में मौली से राखी बना ममता संवार रही बच्चों का भविष्य

पुष्पा फिल्म वाली राखी की है डिमांड: साउथ की फिल्म पुष्पा का खुमार अब तक खत्म नहीं हुआ है. अब इसकी झलक राखियों पर भी नजर (Pushpa Films Design Rakhi in Bilaspur) आने लगा है. "झुकेगा नहीं" के स्लोगन के साथ बनी इन राखियों की डिमांड बढ़ने लगी है. भाइयों को खुश करने बहनें इन राखियों की खरीदी कर रही हैं. ताकि वे रक्षाबंधन पर उन्हें बांधकर कुछ अलग तरह की खुशी उन्हें दे सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.