बिलासपुर: शहर के एक बैंक में आग लगने से उस वक्त हड़कंप मच गया है. जब लोगों ने PNB के भवन में से आग निकलते हुए देखा. तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. दमकल की गाड़ी बुलाई गई. भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. PNB में आग बुझाने के लिए 7 दमकल की गाड़ियां पहुंची थी.
पढ़ें: यूपी : यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसे में पांच लोग जिंदा जले
दमकल विभाग को आग पर काबू पाने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ा. दीवार की ऊंचाई काफी बड़ी थी. जिस पर पानी की बौछार करने में दिक्कत हो रही थी. देखते ही देखते दमकल कर्मियों के पसीने छूट गए. आनन-फानन में एक जेसीबी को बुलाया गया. दीवार में एक बड़ा सा होल बनाकर पानी की बौछार किया गया. तब जाकर आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें: पेंड्रा: कोयले से लदे ट्रेलर में लगी आग, 30 टन कोयला जलकर खाक
आग बुझने तक मौके पर मौजूद रहे बैंक अधिकारी
नए साल के मौके पर बैंक की छुट्टी थी. बैंक अधिकारी आकर नुकसान का जायजा लेने का काम शुरू किया. पीएनबी में आग की खबर शहर में पल भर में फैल गई. बड़ी तादाद में लोग बैंक की हालत देखने पहुंच रहे थे. बैंक के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होने की बात सामने आ रही है. जांच के बाद पता चल सकेगा.