बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के जनप्रतिनिधियों ने एक से दो माह की सैलरी मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है. विश्व में फैले कोरोना वायरस के पीड़ितों की मदद के लिए तखतपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 की पार्षद परमजीत लवली हूरा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दो माह की सैलरी देने की घोषणा की.
पार्षद ने लोगों से की अपील
पार्षद हूरा ने वार्डवासियों से अपील की है कि सभी कोरोना वायरस से बचने के लिए 21 दिनों तक घर में ही रहें. साथ ही बताए गए नियमों का पालन करें.
पूर्व विधायक ने 51 हजार का दिया दान
वहीं पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने रेडक्रॉस सोसायटी को 51 हजार रुपए दान दिया है. जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय ने अपनी एक माह की सैलरी को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा की. पार्षद ईश्वर देवांगन ने कुछ राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी है.