ETV Bharat / state

PRS System Data Upgradation: पुराने ट्रेन नंबरों की फीडिंग के लिए 14 से 21 नवंबर तक बंद रहेगी पीआरएस

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 10:00 PM IST

रेल मंडल बिलासपुर (Railway Division Bilaspur) में यात्री सेवाओं (passenger services) को सामान्य करने के साथ सेवा को पूर्व स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से व्यवस्थित करने के लिए रेलवे के प्रयासों के रूप में रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम (Railway reservation system) यानी कि पीआरएस (PRS) को अगले 7 दिनों तक कम दबाव के घंटों के दौरान 6 घंटे के लिए बंद किया जाएगा.

PRS System Data Upgradation
पीआरएस सिस्टम डेटा अपग्रेडेशन

बिलासपुरः बिलासपुर (Bilaspur) रेल मंडल बिलासपुर (Railway Division Bilaspur) में यात्री सेवाओं(passenger services) को सामान्य करने के साथ सेवा को कोरोनाकाल (Corona period) के पूर्व स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से व्यवस्थित करने के लिए रेलवे के प्रयासों के रूप में, रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम (Railway reservation system) यानी कि पीआरएस (PRS) को अगले 7 दिनों तक कम दबाव के घंटों के दौरान 6 घंटे के लिए बंद किया जाएगा.

मोदी सरकार, राहुल गांधी के सच्चे सवालों से डरती है: गौरव वल्लभ

यात्रियों को राहत देने के लिए व्यवस्था

बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड (Railway Board) के द्वारा स्पेशल ट्रेनों (Special trains)को वापस सामान्य ट्रेनों (Normal trains) में बदल कर यात्रियों को राहत पहुचाने के उद्देश्य से व्यवस्था सिस्टम डेटा के उन्नयन और नई ट्रेन नंबरों का लिस्टिंग करने के लिए है. चूंकि सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में बड़ी मात्रा में पुराने ट्रेन नंबर और वर्तमान यात्री बुकिंग डेटा अपडेट किया जाना है. इसलिए इसकी एक लिस्ट बनाने की योजना बनाई जा रही है.

रात को होगा काम

बता दें कि यह कार्य टिकटिंग सेवाओं पर कम से कम प्रभाव के साथ रात के घंटों के दौरान किए जाएंगे. ये काम 14 एवं 15 नवंबर की मध्यरात्रि से 20 और 21 नवंबर की रात तक 23:30 बजे से शुरू होकर 5.30 बजे तक किया जाएगा. इसलिए समय मे पीआरएस बंद होगी. इन 6 घंटों 23:30 से 5:30 बजे तक की अवधि के दौरान कोई भी पीआरएस सेवाएं (टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, केन्सलिंग, पूछताछ सेवाएं भी उपलब्ध नहीं होंगी.

केवल ये सेवाएं रहेंगी जारी

इस अवधि के दौरान रेल कर्मचारी प्रभावित समय के दौरान ट्रेनों के अग्रिम चार्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान केवल पीआरएस सेवाओं को छोड़कर, 139 सेवाओं सहित अन्य सभी पूछताछ सेवाएं बिना रुकावट के जारी रहेंगी.

बिलासपुरः बिलासपुर (Bilaspur) रेल मंडल बिलासपुर (Railway Division Bilaspur) में यात्री सेवाओं(passenger services) को सामान्य करने के साथ सेवा को कोरोनाकाल (Corona period) के पूर्व स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से व्यवस्थित करने के लिए रेलवे के प्रयासों के रूप में, रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम (Railway reservation system) यानी कि पीआरएस (PRS) को अगले 7 दिनों तक कम दबाव के घंटों के दौरान 6 घंटे के लिए बंद किया जाएगा.

मोदी सरकार, राहुल गांधी के सच्चे सवालों से डरती है: गौरव वल्लभ

यात्रियों को राहत देने के लिए व्यवस्था

बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड (Railway Board) के द्वारा स्पेशल ट्रेनों (Special trains)को वापस सामान्य ट्रेनों (Normal trains) में बदल कर यात्रियों को राहत पहुचाने के उद्देश्य से व्यवस्था सिस्टम डेटा के उन्नयन और नई ट्रेन नंबरों का लिस्टिंग करने के लिए है. चूंकि सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में बड़ी मात्रा में पुराने ट्रेन नंबर और वर्तमान यात्री बुकिंग डेटा अपडेट किया जाना है. इसलिए इसकी एक लिस्ट बनाने की योजना बनाई जा रही है.

रात को होगा काम

बता दें कि यह कार्य टिकटिंग सेवाओं पर कम से कम प्रभाव के साथ रात के घंटों के दौरान किए जाएंगे. ये काम 14 एवं 15 नवंबर की मध्यरात्रि से 20 और 21 नवंबर की रात तक 23:30 बजे से शुरू होकर 5.30 बजे तक किया जाएगा. इसलिए समय मे पीआरएस बंद होगी. इन 6 घंटों 23:30 से 5:30 बजे तक की अवधि के दौरान कोई भी पीआरएस सेवाएं (टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, केन्सलिंग, पूछताछ सेवाएं भी उपलब्ध नहीं होंगी.

केवल ये सेवाएं रहेंगी जारी

इस अवधि के दौरान रेल कर्मचारी प्रभावित समय के दौरान ट्रेनों के अग्रिम चार्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान केवल पीआरएस सेवाओं को छोड़कर, 139 सेवाओं सहित अन्य सभी पूछताछ सेवाएं बिना रुकावट के जारी रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.