ETV Bharat / state

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग - HIV पॉजिटिव बच्चियां बिलासपुर

बिलासपुर की अपना घर संस्था में रह रही 14 HIV पॉजिटिव बच्चियों को बाल संप्रेक्षण गृह में शिफ्ट किया गया था. इस दौरान संस्था से जुड़े लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया था कि शिफ्टिंग के दौरान बच्चियों के साथ मारपीट भी की गई है. वहीं इसका विरोध करने पर संस्था के संचालक और एक वकील को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस केस को लेकर सोशल वर्कर्स और उनके सहयोगियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है.

protest of Social workers in bilaspur
विरोध प्रर्दशन
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 10:50 PM IST

बिलासपुर: HIV पीड़ित बच्चों के साथ हुई घटना के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में समाजसेवी और एनजीओ के संचालकों के साथ हुए दुर्व्यवहार का भी मुद्दा उठाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकारी अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल, एक महीने पहले एचआईवी पीड़ित बच्चों की देखभाल करने वाली संस्था के अपना घर के खिलाफ पुलिस ने फरमार जारी किया था. जिसके तहत संस्था में रह रही लड़कियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के आदेश दिए गए थे. इसका अपना घर के संचालक और वकील प्रियंका शुक्ला ने विरोध किया था.

प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इस केस में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और पुलिस के जवानों ने एक सोशल वर्कर और वकील प्रियंका शुक्ला को गिरफ्तार भी किया था. वकील प्रियंका शुक्ला ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी सुरेश सिंह और अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर बैठकर एचआईवी पीड़ित बच्चियों के परिजन ने मांग की है कि उनके बच्चों को विभिन्न जिलों के सरकारी भवनों में रखा गया हैं. उन्हें वापस कर दिया जाए. साथ ही दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की जाए.

पढ़ें-बिलासपुर: भारी विरोध के बीच 14 HIV पीड़ित बच्चियों को किया गया बाल संप्रेक्षण गृह में शिफ्ट

'एचआईवी पीड़ित बच्चियों के साथ हिंसा बर्दाश्त नहीं'

इसी विषय को लेकर समाज सेविका और उनके सहयोगियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि एचआईवी पीड़ित बच्चियों के साथ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समाज सेविकाओं के साथ पुलिस का व्यवहार भी निंदनीय है.

बिलासपुर: HIV पीड़ित बच्चों के साथ हुई घटना के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में समाजसेवी और एनजीओ के संचालकों के साथ हुए दुर्व्यवहार का भी मुद्दा उठाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकारी अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल, एक महीने पहले एचआईवी पीड़ित बच्चों की देखभाल करने वाली संस्था के अपना घर के खिलाफ पुलिस ने फरमार जारी किया था. जिसके तहत संस्था में रह रही लड़कियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के आदेश दिए गए थे. इसका अपना घर के संचालक और वकील प्रियंका शुक्ला ने विरोध किया था.

प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इस केस में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और पुलिस के जवानों ने एक सोशल वर्कर और वकील प्रियंका शुक्ला को गिरफ्तार भी किया था. वकील प्रियंका शुक्ला ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी सुरेश सिंह और अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर बैठकर एचआईवी पीड़ित बच्चियों के परिजन ने मांग की है कि उनके बच्चों को विभिन्न जिलों के सरकारी भवनों में रखा गया हैं. उन्हें वापस कर दिया जाए. साथ ही दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की जाए.

पढ़ें-बिलासपुर: भारी विरोध के बीच 14 HIV पीड़ित बच्चियों को किया गया बाल संप्रेक्षण गृह में शिफ्ट

'एचआईवी पीड़ित बच्चियों के साथ हिंसा बर्दाश्त नहीं'

इसी विषय को लेकर समाज सेविका और उनके सहयोगियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि एचआईवी पीड़ित बच्चियों के साथ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समाज सेविकाओं के साथ पुलिस का व्यवहार भी निंदनीय है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.