ETV Bharat / state

पेंड्रा में रेलवे के सेक्शन इंजीनियर के खिलाफ महिला कर्मचारी ने क्यों दिया धरना ? - Allegations against senior officer Maqsood Alam

पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में सेक्शन इंजीनियर रेल पथ कार्यालय में दूसरी महिला कर्मी धरने पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि उसे सेक्शन इंजीनियर के सीनियर अधिकारी प्रताड़ित कर रहे हैं. उसका आरोप है कि SSE उससे हाथ-पैर दबवाते हैं और दूसरों के साथ सोने का दबाव बनाते हैं. वहीं अफसर का कहना है कि महिला कर्मचारी शराब पीकर आती है

pendra rail Office
पेंड्रा रोड सेक्शन इंजीनियर
author img

By

Published : May 22, 2022, 4:08 PM IST

Updated : May 22, 2022, 10:52 PM IST

बिलासपुर: पेंड्रा रोड रेलवे में पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर पर दो दिन पहले एक महिला कर्मचारी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद एक अन्य महिला कर्मचारी ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्यालय के गेट पर धरना देना शुरू कर दिया है. महिला कर्मचारी ने सीनियर अधिकारी महसूद आलम के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला कर्मचारी ने आरोप में कहा है कि "SSE उससे हाथ-पैर दबवाते हैं और दूसरों के साथ सोने का दबाव बनाते हैं. वहीं अफसर का कहना है कि महिला कर्मचारी शराब पीकर आती है".

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल: PET और PPHT की परीक्षा में 55 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी हो रहे शामिल

सीनियर अधिकारी मकसूद आलम पर आरोप: अनुकंपा नियुक्ति में पदस्थ हुई महिला कर्मी महिला कर्मी ने सीनियर अधिकारी मकसूद आलम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि "वो उनसे मालिश करवाते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे हैं. दूसरे लोगों के साथ सोने के लिये दबाव बनाते हैं और गाली गलौज करते हैं. साथ ही वेतन काटने और नौकरी खाने की धमकियां देते हैं".

सेक्शन इंजीनियर नहीं दे रहे चार्ज: क्लर्क के पद पर पदस्थ महिला ने आरोप लगाया है कि मकसूद आलम उनको पिछले दो साल से तरह-तरह से प्रताड़ित करते आ रहे हैं. उसने आरोप लगाया कि वो उनको प्रभार नहीं दे रहे हैं. गाली गलौज करते हैं. विरोध करने पर मेरा दो इंक्रीमेंट रेाक दिया गया और अब स्टाफ के लोग भी उनसे बात कर लेते हैं तो उनको भी गाली गलौज किया जाता है. 8 मई को दूसरे बाबू से जब मैं चाबी छीनी हूं तो तब से और प्रताड़ित कर रहे हैं. मामले में डीआरएम ने महिलाकर्मी से फोन पर जानकारी ली है.

महिला पर उल्टा लगा आरोप : महिला के आरोपों पर मकसूद आलम ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि महिला लगातार काम के प्रति लापरवाही करती रहती है. काम के लिए बोलों तो उल्टा महिला होने की बात करते हुए फसाने की धमकी देती है. आज भी कुछ ऐसा हुआ जब महिला सुबह ऑफिस आई तो उससे स्टोर का सामान आलमारी में जमाने को कहा गया.लेकिन महिला ने सामान जमाने के बजाए उल्टा बहस करते हुए गेट में जाकर धरने पर बैठना उचित समझा. हालांकि मकसूद आलम की माने तो उन्होंने आज के पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है. महिला आदतन ऐसी ही है झूठे मामलों में फसा देने की धमकी देते रहती है.

क्या है अधिकारी पर आरोप : महिला ने अपने सीनियर अधिकारी महसूद आलम के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला की माने तो मकसूद आलम लंबे समय से उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं.

क्या है सीनियर अधिकारी का जवाब : इस बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने सेक्शन इंजीनियर से बात करनी चाही तो उन्होंने महिला पर उल्टा काम में लापरवाही का आरोप लगाया और कैमरे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन एक बात समझ में नहीं आई कि जब महिला ने पिछले तीन साल से कोई काम किया ही नहीं तो वो कौन से काम में लापरवाही बरत रही (Serious allegations against senior officer in Pendra) थी.

कौन सच्चा कौन झूठा : महिला अधिकारी और सेक्शन इंजीनियर इस मामले में खुद को पाक साफ बता रहे हैं. महिला जहां कैमरे में आकर मकसूद पर गंभीर आरोप लगा रही है वहीं मकसूद का कहना है कि महिला होने का फायदा उठाकर उल्टा उन्हें ही फंसाने की धमकी दी जा रही है. फिलहाल इस मामले में अब उच्च अधिकारियों को फैसला लेना है.क्योंकि किसी भी दफ्तर में अनुशासन का होना जरुरी है.

बिलासपुर: पेंड्रा रोड रेलवे में पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर पर दो दिन पहले एक महिला कर्मचारी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद एक अन्य महिला कर्मचारी ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्यालय के गेट पर धरना देना शुरू कर दिया है. महिला कर्मचारी ने सीनियर अधिकारी महसूद आलम के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला कर्मचारी ने आरोप में कहा है कि "SSE उससे हाथ-पैर दबवाते हैं और दूसरों के साथ सोने का दबाव बनाते हैं. वहीं अफसर का कहना है कि महिला कर्मचारी शराब पीकर आती है".

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल: PET और PPHT की परीक्षा में 55 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी हो रहे शामिल

सीनियर अधिकारी मकसूद आलम पर आरोप: अनुकंपा नियुक्ति में पदस्थ हुई महिला कर्मी महिला कर्मी ने सीनियर अधिकारी मकसूद आलम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि "वो उनसे मालिश करवाते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे हैं. दूसरे लोगों के साथ सोने के लिये दबाव बनाते हैं और गाली गलौज करते हैं. साथ ही वेतन काटने और नौकरी खाने की धमकियां देते हैं".

सेक्शन इंजीनियर नहीं दे रहे चार्ज: क्लर्क के पद पर पदस्थ महिला ने आरोप लगाया है कि मकसूद आलम उनको पिछले दो साल से तरह-तरह से प्रताड़ित करते आ रहे हैं. उसने आरोप लगाया कि वो उनको प्रभार नहीं दे रहे हैं. गाली गलौज करते हैं. विरोध करने पर मेरा दो इंक्रीमेंट रेाक दिया गया और अब स्टाफ के लोग भी उनसे बात कर लेते हैं तो उनको भी गाली गलौज किया जाता है. 8 मई को दूसरे बाबू से जब मैं चाबी छीनी हूं तो तब से और प्रताड़ित कर रहे हैं. मामले में डीआरएम ने महिलाकर्मी से फोन पर जानकारी ली है.

महिला पर उल्टा लगा आरोप : महिला के आरोपों पर मकसूद आलम ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि महिला लगातार काम के प्रति लापरवाही करती रहती है. काम के लिए बोलों तो उल्टा महिला होने की बात करते हुए फसाने की धमकी देती है. आज भी कुछ ऐसा हुआ जब महिला सुबह ऑफिस आई तो उससे स्टोर का सामान आलमारी में जमाने को कहा गया.लेकिन महिला ने सामान जमाने के बजाए उल्टा बहस करते हुए गेट में जाकर धरने पर बैठना उचित समझा. हालांकि मकसूद आलम की माने तो उन्होंने आज के पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है. महिला आदतन ऐसी ही है झूठे मामलों में फसा देने की धमकी देते रहती है.

क्या है अधिकारी पर आरोप : महिला ने अपने सीनियर अधिकारी महसूद आलम के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला की माने तो मकसूद आलम लंबे समय से उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं.

क्या है सीनियर अधिकारी का जवाब : इस बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने सेक्शन इंजीनियर से बात करनी चाही तो उन्होंने महिला पर उल्टा काम में लापरवाही का आरोप लगाया और कैमरे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन एक बात समझ में नहीं आई कि जब महिला ने पिछले तीन साल से कोई काम किया ही नहीं तो वो कौन से काम में लापरवाही बरत रही (Serious allegations against senior officer in Pendra) थी.

कौन सच्चा कौन झूठा : महिला अधिकारी और सेक्शन इंजीनियर इस मामले में खुद को पाक साफ बता रहे हैं. महिला जहां कैमरे में आकर मकसूद पर गंभीर आरोप लगा रही है वहीं मकसूद का कहना है कि महिला होने का फायदा उठाकर उल्टा उन्हें ही फंसाने की धमकी दी जा रही है. फिलहाल इस मामले में अब उच्च अधिकारियों को फैसला लेना है.क्योंकि किसी भी दफ्तर में अनुशासन का होना जरुरी है.

Last Updated : May 22, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.