बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के पाटन विधानसभा के बठेना ग्राम में 5 लोगों के निर्मम हत्या केस में सिसायत गरमा गई है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के तिफरा सिरगिट्टी मंडल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया गया.
पुतला दहन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें. पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं और सिरगिट्टी पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई. केस में बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है. बीजेपी का आरोप है कि प्रदेश सरकार मामले की गंभीरता से जांच नहीं करा रही है. भाजपा के स्थानीय नेताओं ने शासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ न्याय दिलाया जाये.
बठेना कांड: बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघले से की निष्पक्ष जांच की मांग
उग्र आंदोलन की चेतावनी
केस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं, लेकिन अबतक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है. केस में हत्या या आत्महत्या का भी खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम देवांगन ने कहा कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.