गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा स्थित समर्थ महिला जागृति समिति की ओर से धम्मिका काई कराटे डू एसोसिएशन के तत्वाधान में निशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. 15 दिन के इस आयोजन का रविवार को समापन हुआ. समापन कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मैदान पेंड्रा में आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी शामिल हुई. समापन कार्यक्रम में 15 दिनों के बीच कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र दिया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी ने कहा कि महिलाएं हमेशा से समर्थ रही हैं. वहीं इस समिति की महिलाएं भी समर्थ हैं.
पुलिस की टीम लगातार महिलाओं के बचाव के लिए प्रयासरत : प्रतिभा तिवारी
उन्होंने कहा कि कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक अच्छी पहल है. प्रशिक्षण शिविर में समस्त महिला जागृति समिति की ओर से 100 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं पढ़ाई के साथ-साथ ही अन्य विकास भी जरूरी होते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम लगातार महिलाओं के बचाव के लिए प्रयासरत रहती है.