बिलासपुर : लोकसभा सीट के मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. 23 मई को सुबह 5 बजे से कोनी स्थित मतगणना केंद्र में कुल 400 कर्मचारी डट रहेंगे. बताया जा रहा है कि 300 कर्मचारी मतों की गणना के लिए रहेंगे और 100 कर्मचारी बाहर की व्यवस्था संभालने के लिए रहेंगे.
मतगणना की प्रक्रिया
- मतगणनाकर्मी किसी भी हाल में सुबह 7 बजे तक मतगणना स्थल में उपस्थित रहेंगे
- स्ट्रांग रूम से गणना स्थल तक EVM वीडियो रिकॉर्डिंग होगी.
- हर मतगणना कक्ष में गिनती के लिए 14-14 टेबल होंगे.
- सबसे पहले सुबह 8 बजे से डाकमतपत्रों की गिनती होगी.
- अनुमानित साढ़े 8 बजे से ईवीएम से गिनती शुरू होगी.
- अंतिम राउंड में VVPAT की पर्चियों से गणना होगी.
- प्रेक्षक हर राउंड में दो मशीनों की मतगणना करेंगे.
मतगणना अधिकारियों और कर्मचारियों को किस टेबल में उपस्थित होकर मतगणना करनी है. यह सुबह 5 बजे सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन के बाद स्पष्ट हो पायेगा. हर टेबल में एक माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे जो मतगणना की प्रक्रिया पर बारीकी से नजर बनाए रखेंगे.