बिलासपुर: पुलिस इन दिनों बेहद ही कड़ाई से लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रही है. इस बीच पुलिल द्वारा शहर में गश्त कर लोगों को लगातार मास्क लगाने और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
शहर के प्रमुख चौराहों मसलन नेहरू चौक, मंगला चौक, सदर बाजार, गोल बाजार, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड के अलावा अलग-अलग सेंसेटिव जगहों पर पुलिस विशेष निगरानी करती नजर आ रही है. लगातार सख्ती से लॉकडाउन के नियमों और विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने से बिलासपुर शहर की रिपोर्ट अभी तक संतोष जनक आई है. 20 मार्च से अब तक बिलासपुर शहर में 4 हजार 600 से अधिक संदिग्ध लोगों की जांच हो चुकी है. जिनमें से किसी में भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहींं मिला.
बिलासपुर की स्थिति हुई बेहतर
वहीं दूसरी ओर एक मात्र कोरोना पॉजिटिव महिला में भी सुधार हो चुका है जिसे डिस्चार्ज भी किया जा हो चुका है. शहर में बाहर से आनेवाले कुल 964 मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है. जिनमें से लगभग अधिकांश की स्थिति सामान्य नजर आ रही है. बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने लोगों से कोरोना के खिलाफ इस जंग में सबको मिलकर साथ निभाने की अपील की है.