बिलासपुर: जिले में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने और लोगों को साइबर क्राइम से ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने 22 अगस्त से 7 दिसंबर तक साइबर मितान अभियान चलाने का निर्णय लिया है. बता दें कि पिछले करीब 7 महीने में बिलासपुर जिले में साइबर ठगी के जरिए 250 लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है. करीब 2 लाख लोगों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए जिले के अधिकारियों ने सभी थानेदारों को अभियान से जुडकर तत्काल लोगों को साइबर मितान बनाने की जिम्मेदारी दे दी है.
कोरोना काल मे जान जोखिम में डालकर लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने वाले बिलासपुर के पत्रकारों का शनिवार को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया. साथ में नए अभियान को लोगों तक पहुंचाने में मीडिया को अहम रोल निभाने के लिए अपील भी किया है.
पढ़े: EXCLUSIVE: महिला बाल विकास अधिकारी पार्वती वर्मा पर उगाही का आरोप, खुलासे के बाद मचा हड़कंप
अभियान में आम जनता को साइबर क्राइम से बचने के लिए टिप्स दिए जाएंगे. इस मुहिम में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. थाने के प्रत्येक कर्मचारी 25-25 लोगों को साइबर क्राइम से बचने और जागरूक रहने के लिए ट्रेनिंग देंगे. प्रशिक्षित लोगों को साइबर मितान के नाम से जाना जाएगा. प्रशिक्षित लोग गांवों में रहने वालों को जागरूक करेगें. मौके पर एक शॉर्ट फिल्म के जरिए इस मुहिम के बारे में बताते हुए SP प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. इस मुहिम के बाद साइबर अपराध में कमी आएगी.