बिलासपुर: मरवाही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लग्जरी वाहनों से भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप जब्त की है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह शराब मध्यप्रदेश से लाई गई थी. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए है. जब्त शराब की कीमत 1 लाख 47 हजार रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस को लगातार सूचना मिल थी कि मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में लगातार अंग्रेजी शराब लाई जा रही है. आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए और यहां पर बेचने के लिए तस्कर अंग्रेजी शराब ला रहे हैं. मुखबिरों के जरिए पुलिस को शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप निकली है. जो छत्तीसगढ़ में खपाया जाएगा.
पुलिस की घेरेबंदी से भागे तस्कर
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन की तलाश में जुट गई. तभी अचानक एक कार वहां आई. पुलिस की घेराबंदी देखकर तस्कर भागने लगा. पुलिस ने पीछा करते हुए गाड़ी को पकड़ लिया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया.
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने पहले गाड़ी से 14 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है. वहीं रात में गश्त के दौरान मुखबिरों से फिर एक संदिग्ध गाड़ी के आने की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 45 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है.
कुल 59 पेटी शराब जब्त
दोनों ही मामलों में पुलिस ने कुल 59 पेटी शराब जब्त किया है. जिसकी कुल मात्रा 530 लीटर है. वहीं पुलिस मामले में गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी तस्कर तक पहुंचने की बात कह रही है.