बिलासपुर : गौरेला के चुक्तिपानी जालेश्वर में कंप्यूटर ऑपरेटर का शव मिलने से शहर में हड़कंप मच गया था. कम्प्यूटर ऑपरेटर का शव खाई में मिला था, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल था. वहीं दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा हैं.
दो दिन पहले गौरेला से अमरकंटक जाने वाली सड़क चुक्तिपानी और जालेश्वर के बीच खाई में एक शव मिला. जांच में पता चला कि शव रजनीश डेनियल का है, जो 16 नवम्बर की शाम से लापता था. रजनीश की पत्नी ने 22 नवम्बर को पेण्ड्रा थाने जाकर रजनीश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने रजनीश की पत्नी से शव की शिनाख्त करवाई, जिसमें यह साफ हो गया शव रजनीश का ही है. शव कुछ दिन पुराना होने के कारण खराब हो चुका था.
पढ़ें : बेमेतरा: करोड़ों की लागत से तैयार सड़क जर्जर, कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया भरोसा
लोगों ने कहा प्रेम संबंध का मामला
मौके पर ही पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस इस मामले को सुलझाने की बात कह रही है. वहीं आसपास के लोग इस वारदात को प्रेम संबंध से भी जोड़ रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.