बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है. जिले में भी अब हल्की ठंड महसूस की जा रही है. पिछले कुछ सप्ताह से लगातार पारा गिर रहा है. बिलासपुर एसपी और कोटा एसडीओपी के मार्गदर्शन में तखतपुर पुलिस ने बुजुर्गों से मिलकर उनका हाल जाना. बढ़ती हुए ठंड को ध्यान में रखते हुए कंबल का वितरण किया गया.
पढ़ें-WEATHER UPDATE:छत्तीसगढ़ में ठंड ने दी दस्तक, कई जिलों का गिरा तापमान
पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ की मंशानुरूप वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा प्रदान करने और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत एसपी प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना तखतपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलपान में बुजुर्गों से भेंट की गई. एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर चावला, थाना प्रभारी तखतपुर उप निरीक्षक पारस पटेल ने उनकी समस्याएं सुनी.पुलिस ने उनसे सदस्यता फॉर्म भरवाया. ठंड को देखते हुए उन्हें कंबल वितरित किया गया.
तखतपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत बेलपान लिम्हा और आसपास के गांवों में जाकर निर्देश का पालन किया. फल, कम्बल बांटते पुलिसकर्मियों को बुजुर्गों से आशीर्वाद मिला. पुलिस के इस कार्य से बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दिया.