बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट खुलासा किया है. बिलासपुर पुलिस ने देहव्यापार में शामिल एक महिला दलाल के साथ दो युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है.
सरकंडा पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि शहर के खमतराई क्षेत्र के मुरुमखदान इलाके में लंबे समय से देहव्यापार के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है. जिसके बाद बिलासपुर पुलिस की टीम ने एक सुनियोजित तरीके से योजना बनाकर कारोबार को अंजाम दे रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस छापामार कार्रवाई करने से पहले खुद ग्राहक बनकर महिला दलाल के पास पहुंचीं और जैसे ही सौदा पक्का हुआ कि पुलिस टीम के अन्य सदस्यों ने मौके पर धावा बोल दिया. फिलहाल सरकंडा पुलिस तमाम आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. इस बीच मौके से आपत्तिजनक सामग्री के अलावा मोबाइल फोन और स्कूटी बरामद की गई है.