बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में लूट, मारपीट के मामले में जमानत पर जेल से छूटे के बाद एक बदमाश ने दिवाली के दिन घर में घुसकर हंगामा मचाया और लोगों के मना करने पर गाली गलौज करते हुए कट्टा तान कर जान से मारने की धमकी देता रहा. जिसके बाद घरवालों ने बदमाश के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने खोजबीन करने के बाद आरोपी से कट्टा जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है.
14 नवंबर को यदुनंदननगर में रहने वाले दीपक यादव मोहल्ले के लोगों को साथ राम मंदिर में भजन कीर्तन कर रहे थे. इसी दौरान यदुनंदननगर का निवासी और आदतन बदमाश संदीप दुबे मंदिर पहुंचा और गाली-गलौज कर वहां जल रहे दीयों को फेंकने लगा. इतना ही नहीं आरोपी ने कट्टा निकालकार वहां मौजूद लोगों को दिखा कर जान से मारने की धमकी देने लगा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- रायपुर: फांसी के फंदे पर लटके मिले एक ही परिवार के 5 लोग, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
पेरोल पर था आरोपी
पुलिस के मुताबिक महीनेभर पहले हत्या के मामले में सजा काट रहा कैदी तारण निर्मलकर जेल से छूटकर बाहर निकला और अपने साथियों के साथ दोबारा गुंडागर्दी करने लगा. इस मामले में आरोपी संदीप दुबे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जमानत पर छूटने के बाद फिर से वह क्षेत्र में गुंडागर्दी करने लगा था.
इस पूरे मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की खोजबीन की. जिसके बाद पकड़ आने पर उसे कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह कट्टा बिहार के किसी शख्स से खरीदा था.