बिलासपुर: लॉकडाउन का फायदा उठाकर जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में सरपंच के भाई समेत 7 लोग शामिल हैं. जिन्हें उसलापुर के पास घर में जुआ खेलते हुए धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 1 हजार 250 रुपए नगद समेत 9 मोबाइल और ताश की गड्डी जब्त की है.
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, उसलापुर के पास एक घर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए तत्काल थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने टीम बनाई और मौके पर पहुंचकर मकान को घेराबंदी कर रेड मारी. छापेमारी के दौरान घर में जुआ खेल रहे लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपियों में हाफा सरपंच का भाई पंकज मिश्रा समेत 7 लोग और पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
जमानत छुटा है एक आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में शामिल शैलेंद्र सिंह पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप भी है. जिसने कोर्ट से बेल लेने के बाद जुए का खेल शुरू किया है. शैलेंद्र सिंह कोर्ट से कुछ हफ्ते पहले ही जमानत लेकर बाहर आया है.