बिलासपुर : शहर में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं. वहीं चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने 4 बाइक चोरों पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिसमें 2 चोर नाबालिग हैं.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के बाइक बेचने के फिराक में गांधी चौक के पास ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने गांधी चौक के पास घेराबंदी की. जहां तिफरा के रहने 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने दो और अन्य साथी के साथ मिलकर अलग-अलग जगह बाइक और स्कूटी चोरी करना कबूला है.
8 बाइक बरामद
वहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों से 8 बाइक जब्त की है. बरामद की गई मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है.