गौरेला पेंड्रा मरवाही: दो दिन पहले पेंड्रा क्षेत्र में सर कटी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के दो पडोसियों और मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनसे हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद किया है. मामले में पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया है. घटना कनईनार इलाके की है. जहां दो दिन पहले गांव की गली में एक सिर कटी लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के बाद तत्काल पेंड्रा पुलिस ने दलबल के साथ गांव पहुंचकर मृतक की शिनाख्त लक्खू भरिया के रूप में की थी.
पढ़ें: 'आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी, घर भी नया होगा', छत्तीसगढ़ की बिटिया से 'सोनू भैया' का वादा
घटना की जांच में पुलिस ने पाया कि धारदार हथियार से बड़ी ही बेरहमी से हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुट गई. पुलिस ने डॉग की मदद ली. उससे भी पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले. पुलिस ने मामले में संदेही मृतक लक्खू भरिया के पड़ोसी लखन भरिया और टेरसू भरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो आरोपियों ने घटना को छुपाए रखा लेकिन पुलिस की कडाई से पूछताछ में दोनों टूट गए.
पढ़ें: बीजापुर: बाढ़ बचाव दल ने गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
आरोपियों ने बताया कि लखन भरिया मृतक का बड़ा भाई है. उससे जमीन संबंधी पूराना विवाद चल रहा था. 16 अगस्त की रात आरोपी तेरसू भरिया और राम दयाल दोनों रात में शराब पीने के लिए गांव गए हुए थे. वहां पर शराब नही मिलने पर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते मे लक्खू भरिया नशे में धुत पड़ा हुआ था. लक्खू भरिया गाली गलौज करने लगा. जिससे तेरसु भरिया और रामदयाल ने मृतक के ऊपर डंडे और फरसा से ताबड़तोड़ वारकर कर दिया. घटना में लक्खू भरिया का सिर धड़ से अलग हो गया. पुलिस ने मामले में वारदात को अंजाम देने वाले मृतक के पड़ोसी तेरसू भरिया रामदयाल भरिया और हथियार को छुपाने के मामले में साथ देने के आरोप में मृतक का बड़ा भाई लखन भरिया को भी गिरफ्तार किया है.