बिलासपुर: भारत बंद के मद्देनजर तखतपुर में पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. तखतपुर में अखिल भारतीय किसान महासंघ ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया था. प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने शांति-व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से शहर में फ्लैग मार्च निकाला.
फ्लैग मार्च थाना प्रांगण से महामाया चौक से नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, बजरंग नगर, संगम नगर, महाराणा प्रताप चौक होते हुए मनियारी पुल तहसील चौक ब्लॉक कॉलोनी होते हुए वापस थाना प्रांगण में खत्म हुआ. इस दौरान प्रशासन ने सभी से शांति-व्यवस्था बनाए रखने अपील की. पुलिस ने कोई भी गैरकानूनी काम करने से मना किया. साथ ही कानून तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस गौरव राय, प्रशिक्षु आईएएस नीलम आदित्य, एसडीएम कोटा आनंदरूप तिवारी, एसडीओपी कोटा रश्मित कौर चावला, तहसीलदार भूपेंद्र जोशी, थाना प्रभारी पारस पटेल सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.
राज्य सरकार भी सवालों के घेरे में
किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए दुकानदारों ने शाम तक दुकानें बंद रखी. हालांकि तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में बारिश-बाढ़ में तबाह हुए ग्रामीण परिवारों को राज्य सरकार ने अब तक मुआवजे का भुगतान नहीं किया है, ऐसे में राज्य की कांग्रेस सरकार खुद भी सवालों के घेरे में है.