बिलासपुर: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस ने कवायद तेज कर दी है. पुलिस ने पेंड्रा स्थित नए बसस्टैंड और यात्री प्रतीक्षालय को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए नगर पंचायत को निर्देश दिया है.
नवीन जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गई है. पुलिस ने चौक चौराहों पर यातायात पुलिस को तैनात किया है. वहीं आने वाले दिनों में मुख्य दुर्गा चौक पर यातायात सिग्नल बनाने की तैयारियों में भी जुटी है.
दुकानदारों के अवैध कब्जे को लेकर पुलिस ने जताई नाराजगी
इसके साथ ही पुलिस ने पेंड्रा के नगर पंचायत को अव्यवस्थित रूप से खड़े होने वाले वाहनों को नए बस स्टैंड में खड़ा करने का निर्देश दिया हैं, ताकि लोगों को जाम से निजात दिलाई जा सके. इसके साथ ही पुलिस ने मुख्य सड़क के किनारे दुकानदारों की ओर से किए गए अवैध कब्जे को लेकर नाराजगी जाहिर की है और दुकानदारों को रोड पर अतिक्रमण न करने की समझाइश दी है.
अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को नगर पंचायत ने दी चेतावनी
वहीं पेंड्रा नगर पंचायत यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पुलिस प्रशासन का साथ दे रहा है. इसके साथ ही नए बस स्टैंड में स्थित यात्री प्रतिक्षालय का पुलिस के साथ निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द यात्री प्रतीक्षालय और नया बस स्टैंड को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नगर पंचायत प्रयासरत है. वहीं नया बस स्टैंड पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान स्थापित करने वालों को नगर पंचायत ने चेतावनी भी दी है.