बिलासपुरः धार्मिक और पौराणिक नगरी रतनपुर में कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में नगर पालिका सीएमओ मधुलिका सिंह, एडिशनल एसपी रोहित झा और एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर चावला भी मौजूद रहे. सभी ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील किया. एसडीएम ने बताया कि महामाया चौक से फ्लैग मार्च निकालकर रतनपुर नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों का जयाजा लिया गया. इस दौरान लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए.
जिले में 14 से 21 अप्रैल तक लगाया गया है लॉकडाउन
14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश के आज दूसरा दिन पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. शहर की दुकानें पूरी तरह बन्द रही. इक्का-दुक्का लोग घर के आसपास घूमते टहलते दिखाई दिए. वह भी प्रशासन के मार्च पास्ट देखकर घरों में ही दुबके रहे. लाकडाउन होने से पहले अंतिम दिनों में बाजार में जो भीड़ उतरी थी, उसके बाद तो मानो पूरा का पूरा क्षेत्र गुरुवार को सन्नाटा देखा गया.
धमतरी में पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को कराया उठक-बैठक
हर वार्डों में कराया जा रहा छिड़काव
नगर पालिका सीएमओ मधुलिका सिंह ने कहा कि, अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी. सभी को घर में रहकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. अगर कही साफ-सफाई जैसी कोई दिक्कत हो तो नगर पालिका के कर्मचारियों को जानकारी देकर सहयोग करने की अपील की. उन्होंने बताया कि हर वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है. साथ ही पात्र लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए भी अपील की जा रही है.