बिलासपुर : जीआरपी ने राजस्थान के रहने वाले तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों लाखों रुपए के गांजे की तस्करी कर रहे थे. जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, तितलागढ़ पैसेंजर में तीन व्यक्ति गांजा लेकर सफर कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हुई और गांजा तस्करों को तलाशने का अभियान शुरु हुआ. जिसमें राजस्थान के राकेश पटेल, रामविलास योगी और सोनू योगी को पकड़ा गया.
ट्रॉली और पिट्ठू बैग में गांजा :तीनों आरोपियों के पास से एक ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग के अंदर गांजा मिला. इन तीनों ने बड़ी ही सफाई से गांजा को छिपाकर रखा था.लेकिन मुखबिर की सूचना के आगे इनके इंतजाम फेल हो गए.जब्त किए गए गांजे की कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है.जीआरपी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- बैंककर्मी का लैपटॉप चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
महिला के घर से गांजा जब्त :बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बिक्री करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से करीब 50 हजार रुपए का गांजा जब्त किया गया है. महिला का नाम आरती साहू है.जो मचखंडा गांव में रहती है. जानकारी के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला के घर रेड डाली.जहां तलाशी के बाद 5 किलो गांजा मिला. आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. बिलासपुर में गांजे और ड्रग्स की तस्करी के मामले बढ़े हैं. सड़क मार्ग से आरोपी पहले तस्करी करते थे. लेकिन अब जब से पुलिस एक्टिव हुई तो आरोपी ट्रेन के जरिए भी गांजे की तस्करी में जुट गए हैं. ऐसे में अब रेलवे पुलिस भी सतर्क हो गई है.