ETV Bharat / state

gaurela pendra Marwahi news: मरवाही पुलिस पर परिवार से मारपीट का आरोप, अमित जोगी ने डीजीपी से जांच की मांग की - मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी

मरवाही के बरटोला में एक परिवार ने थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि थाना प्रभारी ने घर में घुसकर उसके साथ और घर की बीमार महिला के साथ जबरदस्ती मारपीट की है. अमित जोगी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं इस मामले की शिकायत डीजीपी अशोक जुनेजा से करूंगा.Amit Jogi angry on GPM police

gaurela pendra Marwahi news
गौरेला पेंड्रा मरवाही
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 9:39 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 11:18 PM IST

मरवाही पुलिस पर आरोप

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में एक परिवार ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार की महिला का आरोप है कि" मरवाही थाने में तैनात थाना प्रभारी लता चौरे ने बेवजह उनके घर में घुसकर बिना किसी वजह के एक बीमार महिला की पिटाई की है. थाना प्रभारी ने डंडे से घर की दो महिला और एक युवक के साथ मारपीट की है". पीड़ित परिवार ने यह शिकायत सोशल मीडिया के जरिए की है. इस केस में पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं तो अब इस पर मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी ने पुलिस की शिकायत डीजीपी अशोक जुनेजा से करने की बात कही.

अमित जोगी ने खोला मोर्चा: अमित जोगी ने कहा है कि "इस पूरे मामले की वह छत्तीसगढ़ के डीजीपी से शिकाय करेंगे और स्थानीय पुलिस को कैसे काम करना चाहिए इसकी ट्रेनिंग देने की मांग करेंगे. पुलिस बर्बरता की वारदातें यहां बढ़ रही है. मरवाही के लोग भोले भाले हैं. उनके साथ इस तरह का सलूक करना बेहद आपत्तिजनक है. मैं प्रदेश की पुलिस के डीजी से रिक्वेस्ट करूंगा कि वह इस प्रकरण की जांच करवाएं. इसके अलावा पुलिस में जो जवान हैं. उन्हें ट्रेनिंग दी जानी चाहिए कि सिविल सोसायटी में पुलिस कैसे काम करती है." "

साहू परिवार का मरवाही टीआई पर मारपीट का आरोप: साहू परिवार ने आरोप लगाया है कि "मरवाही टीआई लता चौरे रविवार सुबह को बरटोला के उनके घर पहुंची और घर की बीमार महिलाओं से मारपीट करने लगी. उन्होंने बीमार महिला को जमकर पीटा. मैं अपने पति का इलाज करवाकर लौटी थी. उसी दौरान टीआई लता चौरे आई और धान खरीदी केंद्र के फेंसिंग वायर को चोरी करने की बात कहने लगी. फिर पूछताछ करते हुए घर की महिलाओं को डंडे से मारने लगी. उसके बाद परिवार पर उसने शराब बिक्री का भी आरोप लगा दिया."

ये भी पढ़ें: Durg crime news: दुर्ग में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पर चुप्पी का आरोप: इस घटना के बाद से पुलिस पर चुप्पी का आरोप लग रहा है. पुलिस अधिकारी की तरफ से कोई भी बयान अभी तक इस केस में नहीं आया है

मरवाही पुलिस पर आरोप

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में एक परिवार ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार की महिला का आरोप है कि" मरवाही थाने में तैनात थाना प्रभारी लता चौरे ने बेवजह उनके घर में घुसकर बिना किसी वजह के एक बीमार महिला की पिटाई की है. थाना प्रभारी ने डंडे से घर की दो महिला और एक युवक के साथ मारपीट की है". पीड़ित परिवार ने यह शिकायत सोशल मीडिया के जरिए की है. इस केस में पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं तो अब इस पर मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी ने पुलिस की शिकायत डीजीपी अशोक जुनेजा से करने की बात कही.

अमित जोगी ने खोला मोर्चा: अमित जोगी ने कहा है कि "इस पूरे मामले की वह छत्तीसगढ़ के डीजीपी से शिकाय करेंगे और स्थानीय पुलिस को कैसे काम करना चाहिए इसकी ट्रेनिंग देने की मांग करेंगे. पुलिस बर्बरता की वारदातें यहां बढ़ रही है. मरवाही के लोग भोले भाले हैं. उनके साथ इस तरह का सलूक करना बेहद आपत्तिजनक है. मैं प्रदेश की पुलिस के डीजी से रिक्वेस्ट करूंगा कि वह इस प्रकरण की जांच करवाएं. इसके अलावा पुलिस में जो जवान हैं. उन्हें ट्रेनिंग दी जानी चाहिए कि सिविल सोसायटी में पुलिस कैसे काम करती है." "

साहू परिवार का मरवाही टीआई पर मारपीट का आरोप: साहू परिवार ने आरोप लगाया है कि "मरवाही टीआई लता चौरे रविवार सुबह को बरटोला के उनके घर पहुंची और घर की बीमार महिलाओं से मारपीट करने लगी. उन्होंने बीमार महिला को जमकर पीटा. मैं अपने पति का इलाज करवाकर लौटी थी. उसी दौरान टीआई लता चौरे आई और धान खरीदी केंद्र के फेंसिंग वायर को चोरी करने की बात कहने लगी. फिर पूछताछ करते हुए घर की महिलाओं को डंडे से मारने लगी. उसके बाद परिवार पर उसने शराब बिक्री का भी आरोप लगा दिया."

ये भी पढ़ें: Durg crime news: दुर्ग में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पर चुप्पी का आरोप: इस घटना के बाद से पुलिस पर चुप्पी का आरोप लग रहा है. पुलिस अधिकारी की तरफ से कोई भी बयान अभी तक इस केस में नहीं आया है

Last Updated : Mar 12, 2023, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.