बिलासपुर: बिलासपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. पीएम ने राज्य की सरकार पर इस योजना के जरिए घरों को रोकने का आरोप लगाया है.
पीएम आवास योजना को लेकर पीएम के दावे (Modi Targets Baghel Govt On PMAY): पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना को लेकर दावा किया है. उन्होंने कहा है कि" देश में चार करोड़ लोगों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर दिया गया है. चार करोड़ गरीब लोगों को घर दिया गया है. जैसे ही यहां कांग्रेस की सरकार बनी तो वह लोगों के साथ घोटाला करने लगे. लेकिन मोदी ने रोक लगा दी. इसलिए इन्होंने पीएम आवास योजना को रोकने का काम किया है. जैसे ही यहां बीजेपी की सरकार बनेगी . कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों को घर देने के होगा. हर गरीब को घर दिया जाएगा."
-
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के 4 करोड़ गरीबों को आवास मिला, लेकिन कांग्रेस इसमें में भी घोटाले की तलाश करने लगी।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/ZXq8uB9UHn
">प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के 4 करोड़ गरीबों को आवास मिला, लेकिन कांग्रेस इसमें में भी घोटाले की तलाश करने लगी।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/ZXq8uB9UHnप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के 4 करोड़ गरीबों को आवास मिला, लेकिन कांग्रेस इसमें में भी घोटाले की तलाश करने लगी।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/ZXq8uB9UHn
धान का एक एक दाना केंद्र सरकार खरीदती है: पीएम मोदी ने धान किसानों को लेकर भी अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि" मेरे परिवारजनों धान किसानों से भी कांग्रेस सरकार ने झूठ बोला है. यहां के किसानों का दाना दाना केंद्र की भाजपा सरकार खरीदती है. मोदी सरकार खरीदती है. हमने यहां किसानों का धान खरीदकर उनको एक लाख करोड़ से ज्यादा रुपये दिए हैं. घर घर जाकर इसे आप लोग बताना . यहां के धान किसानों को पैसा केंद्र की बीजेपी सरकार देती है. लेकिन दावे कांग्रेस की सरकार करती है. इस पर आपको सच्चाई बोलनी चाहिए. उनको बेनकाब करना चाहिए."
-
केंद्र सरकार देश के किसानों को यूरिया की बोरी 300 रुपये से भी कम में देती है लेकिन पूरी दुनिया में वही बोरी 3000 रुपये में मिलती है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/luMirdA9qU
">केंद्र सरकार देश के किसानों को यूरिया की बोरी 300 रुपये से भी कम में देती है लेकिन पूरी दुनिया में वही बोरी 3000 रुपये में मिलती है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/luMirdA9qUकेंद्र सरकार देश के किसानों को यूरिया की बोरी 300 रुपये से भी कम में देती है लेकिन पूरी दुनिया में वही बोरी 3000 रुपये में मिलती है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/luMirdA9qU
-
आज खाद की कीमत उतनी बढ़ गई, जितनी 100 साल में नहीं बढ़ी थी। युद्ध और कोरोना के चलते कीमत बढ़ने के कारण दुनिया में 3000 रुपये प्रति बोरी खाद की कीमत हो गई, लेकिन भारत में भाजपा की सरकार 300 रुपये में खाद की बोरी किसानों को दे रही है। इसके लिए भारत सरकार की तिजोरी से हजारों करोड़… pic.twitter.com/I9zSZfLlek
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज खाद की कीमत उतनी बढ़ गई, जितनी 100 साल में नहीं बढ़ी थी। युद्ध और कोरोना के चलते कीमत बढ़ने के कारण दुनिया में 3000 रुपये प्रति बोरी खाद की कीमत हो गई, लेकिन भारत में भाजपा की सरकार 300 रुपये में खाद की बोरी किसानों को दे रही है। इसके लिए भारत सरकार की तिजोरी से हजारों करोड़… pic.twitter.com/I9zSZfLlek
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023आज खाद की कीमत उतनी बढ़ गई, जितनी 100 साल में नहीं बढ़ी थी। युद्ध और कोरोना के चलते कीमत बढ़ने के कारण दुनिया में 3000 रुपये प्रति बोरी खाद की कीमत हो गई, लेकिन भारत में भाजपा की सरकार 300 रुपये में खाद की बोरी किसानों को दे रही है। इसके लिए भारत सरकार की तिजोरी से हजारों करोड़… pic.twitter.com/I9zSZfLlek
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
-
पीएम किसान सम्मान निधि देने का इंतजाम भाजपा ने किया है। किसानों के एकाउंट में सीधे पैसे पहुँचता है। कांग्रेस के जमाने में पांच पैसा पहुँचता था। मोदी का 100 का 100 पैसा किसानों के पास पहुँच रहा है। कोई पंजा इसे नहीं खींच पाएगा। छत्तीसगढ़ में तो 28 हजार रुपये तक किसानों को पहुंचा… pic.twitter.com/ULZdZaGwtn
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पीएम किसान सम्मान निधि देने का इंतजाम भाजपा ने किया है। किसानों के एकाउंट में सीधे पैसे पहुँचता है। कांग्रेस के जमाने में पांच पैसा पहुँचता था। मोदी का 100 का 100 पैसा किसानों के पास पहुँच रहा है। कोई पंजा इसे नहीं खींच पाएगा। छत्तीसगढ़ में तो 28 हजार रुपये तक किसानों को पहुंचा… pic.twitter.com/ULZdZaGwtn
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023पीएम किसान सम्मान निधि देने का इंतजाम भाजपा ने किया है। किसानों के एकाउंट में सीधे पैसे पहुँचता है। कांग्रेस के जमाने में पांच पैसा पहुँचता था। मोदी का 100 का 100 पैसा किसानों के पास पहुँच रहा है। कोई पंजा इसे नहीं खींच पाएगा। छत्तीसगढ़ में तो 28 हजार रुपये तक किसानों को पहुंचा… pic.twitter.com/ULZdZaGwtn
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
"मैं फिर आपको विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी धान किसानों के प्रति समर्पित है. फिर यहां बीजेपी सरकार बनेगी तो धान किसानों का ध्यान रखा जाएगा और पाई पाई किसानों को मिलेगी. मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि का ऐसा इंतजाम किया है कि पैसा सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है. बीच में बिचौलिया नहीं है. कभी कांग्रेस सरकार के पीएम ने कहा था कि सरकार एक रूपये भेजती है तो, 25 पैसे ही मिलते हैं. कोई पंजा इस पैसे को नहीं रोक सकता है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर किसानों को 28 हजार रुपये मिले हैं.": नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
किसानों के लिए खाद सस्ता किया: पीएम मोदी ने दावा किया है कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए यूरिया खाद सस्ता किया है" मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि खाद की कीमत बढ़़ गई. कोरोना की वजह से खाद की कीमत बढ़ी. दुनिया में यूरिया 3 हजार रुपये प्रति बोरा में बिकती है. भारत के किसानों को यह बोरी 300 रुपये से भी कम में मिलती है. कहां तीन हजार और कहां यह तीन सौ रुपये में हम यूरिया की बोरी देते हैं. इसके लिए केंद्र सरकार हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है. किसानों पर बोझ न बने इसलिए केंद्र सरकार ऐसा करती है. आपका जीवन स्तर उठाना है. इसलिए सरकार ऐसा कर रही है. आपका जीवन स्तर बनता है तो मेरा जीवन धन्य हो जाता है."
-
कांग्रेस ने धान खरीदी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया है, उनसे झूठ बोला है। किसानों का दाना-दाना केंद्र की भाजपा की सरकार खरीदती है। 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिया है।पैसा भाजपा की सरकार ने दिया और दावा कांग्रेस की सरकार करती है। भाजपा किसानों के प्रति समर्पित है।… pic.twitter.com/jiirgSBeem
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस ने धान खरीदी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया है, उनसे झूठ बोला है। किसानों का दाना-दाना केंद्र की भाजपा की सरकार खरीदती है। 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिया है।पैसा भाजपा की सरकार ने दिया और दावा कांग्रेस की सरकार करती है। भाजपा किसानों के प्रति समर्पित है।… pic.twitter.com/jiirgSBeem
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023कांग्रेस ने धान खरीदी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया है, उनसे झूठ बोला है। किसानों का दाना-दाना केंद्र की भाजपा की सरकार खरीदती है। 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिया है।पैसा भाजपा की सरकार ने दिया और दावा कांग्रेस की सरकार करती है। भाजपा किसानों के प्रति समर्पित है।… pic.twitter.com/jiirgSBeem
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
पीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार: धान खरीदी को लेकर पीएम के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने पीएम पर छत्तीसगढ़ में आकर बार-बार धान खरीदी को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने पीएम मोदी से 36 सवाल पूछे हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ के किसानों के धान का कोटा केंद्र में कम करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है. इसके अलावा ट्रेन को रद्द करने, अच्छे दिन का वादा कर 15 लाख रुपये आपकी सरकार कब देगी. इस तरह कुल 36 बिंदुओं के सहारे कांग्रेस ने पीएम और बीजेपी पर पलटवार किया है.
-
छत्तीसगढ़ आकर बार-बार धान खरीदी को लेकर झूठ बोलने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी, छत्तीसगढ़ की जनता आपसे इन सवालों के जवाब चाहती है, आशा करते हैं कि इस बार झूठ के पुलिंदों के बजाय इन सवालों के जवाब जरूर देंगे - pic.twitter.com/BcjuX6H85q
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ आकर बार-बार धान खरीदी को लेकर झूठ बोलने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी, छत्तीसगढ़ की जनता आपसे इन सवालों के जवाब चाहती है, आशा करते हैं कि इस बार झूठ के पुलिंदों के बजाय इन सवालों के जवाब जरूर देंगे - pic.twitter.com/BcjuX6H85q
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 30, 2023छत्तीसगढ़ आकर बार-बार धान खरीदी को लेकर झूठ बोलने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी, छत्तीसगढ़ की जनता आपसे इन सवालों के जवाब चाहती है, आशा करते हैं कि इस बार झूठ के पुलिंदों के बजाय इन सवालों के जवाब जरूर देंगे - pic.twitter.com/BcjuX6H85q
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 30, 2023