ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में उत्साह - Azadi Ka Amrit Mahotsav

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच प्रशासन भी इस अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है.

Har Ghar tiranga
हर घर तिरंगा अभियान
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 3:33 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसे लेकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से हर व्यक्ति को जोड़ने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है. पेंड्रा क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां पर पेंड्रा नगर पंचायत प्रशासन अपने नगरीय क्षेत्र के सभी 15 वार्ड के प्रत्येक घर में तिरंगा बांटने का काम कर रहा है. हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है. साथ ही जिले के प्रमुख प्रशासनिक कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर तिरंगा लगाया गया है.

प्रशासन कर रही पहल: हर घर तिरंगा अभियान और आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर देश के हर कोने में जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है. वैसा ही उत्साह पेंड्रा नगर पंचायत क्षेत्र में भी देखने को मिला है. यहां आज सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा से छात्र-छात्राएं हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर रैली निकाल रहे हैं. साथ ही लोगों को अभियान से जोड़ने को नगर पंचायत प्रशासन ने भी अपने क्षेत्र के सभी 15 वार्डों के प्रत्येक घरों में न सर्फ तिरंगा बांटा है, बल्कि अपने कर्मचारियों के माध्यम से तिरंगा फहराने का काम भी कर रहे हैं.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हर घर तिरंगा अभियान

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खौफ के बीच हर घर तिरंगा अभियान का लक्ष्य पूरा करेंगे सीआरपीएफ जवान

आजादी के अमृत महोत्सव का सेल्फी प्वाइंट: इतना ही नहीं स्कूल शिक्षा विभाग भी अभियान को लेकर काफी संजीदा है. स्कूली छात्र भी हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाल रहे हैं. साथ ही लोगों को घरों में तिरंगा लगाने को जागरूक कर रहे हैं. अभियान को सार्थक रंग देने को जिले के प्रमुख प्रशासनिक कार्यालयों के प्रवेश द्वारों पर तिरंगा द्वार बनाया गया है. बड़े-बड़े भव्य तिरंगा द्वार न सिर्फ अभियान की सार्थकता प्रदर्शित कर रहे हैं, बल्कि देशभक्ति की भावना भी आम लोगों के मन में जगा रहे हैं. भारतीय रेलवे भी तिरंगा अभियान में शामिल हैं. पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में हर घर तिरंगा अभियान और आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां लोग उत्साह से सेल्फी खिंचवा रहे हैं.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसे लेकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से हर व्यक्ति को जोड़ने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है. पेंड्रा क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां पर पेंड्रा नगर पंचायत प्रशासन अपने नगरीय क्षेत्र के सभी 15 वार्ड के प्रत्येक घर में तिरंगा बांटने का काम कर रहा है. हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है. साथ ही जिले के प्रमुख प्रशासनिक कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर तिरंगा लगाया गया है.

प्रशासन कर रही पहल: हर घर तिरंगा अभियान और आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर देश के हर कोने में जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है. वैसा ही उत्साह पेंड्रा नगर पंचायत क्षेत्र में भी देखने को मिला है. यहां आज सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा से छात्र-छात्राएं हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर रैली निकाल रहे हैं. साथ ही लोगों को अभियान से जोड़ने को नगर पंचायत प्रशासन ने भी अपने क्षेत्र के सभी 15 वार्डों के प्रत्येक घरों में न सर्फ तिरंगा बांटा है, बल्कि अपने कर्मचारियों के माध्यम से तिरंगा फहराने का काम भी कर रहे हैं.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हर घर तिरंगा अभियान

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खौफ के बीच हर घर तिरंगा अभियान का लक्ष्य पूरा करेंगे सीआरपीएफ जवान

आजादी के अमृत महोत्सव का सेल्फी प्वाइंट: इतना ही नहीं स्कूल शिक्षा विभाग भी अभियान को लेकर काफी संजीदा है. स्कूली छात्र भी हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाल रहे हैं. साथ ही लोगों को घरों में तिरंगा लगाने को जागरूक कर रहे हैं. अभियान को सार्थक रंग देने को जिले के प्रमुख प्रशासनिक कार्यालयों के प्रवेश द्वारों पर तिरंगा द्वार बनाया गया है. बड़े-बड़े भव्य तिरंगा द्वार न सिर्फ अभियान की सार्थकता प्रदर्शित कर रहे हैं, बल्कि देशभक्ति की भावना भी आम लोगों के मन में जगा रहे हैं. भारतीय रेलवे भी तिरंगा अभियान में शामिल हैं. पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में हर घर तिरंगा अभियान और आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां लोग उत्साह से सेल्फी खिंचवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.