गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा के इंदिरा गार्डन पार्क में भालू के दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामले की जानकारी के बाद वन विभाग ने शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक गार्डन के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी है. साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है.
मामला पेंड्रा के इंदिरा उद्यान पार्क का है. जहां पिछले कुछ दिनों से एक भालू को गार्डन के अंदर लोगों ने घूमते हुए देखा था. लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे पर उसे घूमते हुए कैद भी किया है. भालू के रहवासी इलाके में पहुंचने की खबर वन विभाग को दी गई है. वन मंडलाधिकारी ने तत्काल गार्डन के गेट में नोटिस के जरिये सूचना लगा दी है.
जब बाड़ी के अंदर अचानक आ गया भालू...
सतर्क रहने की चेतावनी
रहवासी इलाके में भालू के देखे जाने की खबर मिलने के बाद से वन विभाग भी हरकत में आ गया है. लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है. विभाग ने शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लोगों के गार्डन में प्रवेश वर्जित किया है. वन अधिकारी ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
VIDEO: पेड़ के रास्ते दुकान में घुसा भालू
इसके पहले भी बीते 12 मार्च को शिकारपुर इलाके में देर रात भालू एक ग्रामीण के घर के बाड़ी में घुस गया था. भालू खाने की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचा था. भालू एक बाल्टी में रखे पानी को पी रहा था. इसी बीच लोगों ने वीडियो बना लिया. भालू के आने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था.