बिलासपुर: बाजार में इन दिनों दीपावली पर्व (Diwali Festival) में खरीदारी को लेकर शहरवासी नियमों को भूल रहे हैं. भीड़ भाड़ वाले जगह पर अब न कोई मास्क का उपयोग कर रहा है और न सोशल डिस्टेंसिंग. यही वजह है कि बिलासपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 22 हो गई है. जिसमें 21 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि, एक मरीज अस्पताल में भर्ती है. वहीं प्रशासन ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोविड केसों में फिर उछाल ! महापौर ने कहा रायपुर में नहीं है किसी प्रकार का कोरोना
बिलासपुर में 22 कोरोना मरीजों की पहचान
दरअसल, सप्ताह भर में स्वास्थ्य विभाग ने 22 कोरोना मरीजों की पहचान की है. यानी पिछले महीने से लेकर अब तक त्योहारी सीजन में फिर से इस महामारी को दावत देना शुरू कर दिया है. बाजार का यही हाल रहा तो कोरोना के पेशेंट की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है. स्वास्थ्य अधिकारी की माने तो जिले में 22 कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से 21 होम आइसोलेशन में हैं और एक मरीज अभी अस्पताल में भर्ती है. हालांकि इन मरीजों की स्थिति सामान्य है, लेकिन करोना के लक्षण इनमें पाए गए हैं.
दीपावली पर्व में खरीददारी को लेकर शहरवासी मशगूल
बाजार में इन दिनों दीपावली पर्व की खरीदारी में शहरवासी मशगूल हैं. ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क लगाकर खरीदी करने निकले हैं. ऐसे में यह बात सच साबित हो सकती है कि आने वाले समय में कोरोना का विस्फोटक परिणाम भुगतना पड़ सकता है. आम लोगों की धारणा अब कोरोना वायरस के खत्म होने की बन गई है.
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद नहीं
स्वास्थ्य विभाग भी पहले की तरह मुस्तैद नजर नहीं आता है. क्योंकि एक समय स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील करता और जन जागरूकता के कार्यक्रम चला रहा था, लेकिन अब विभाग केवल कागजों में ही जन जागरूकता अभियान चला रहा है. धरातल पर ऐसी कोई भी स्थिति नजर नहीं आ रही है कि विभाग इस ओर गंभीर हो ऐसे में त्योहारी सीजन में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हो सकता है.