ETV Bharat / state

रायुपर रेलवे स्टेशन में नहीं रुकेंगी यात्री ट्रेनें, जानें कहां से पकड़ सकेंगे गाड़ियां

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर- रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेललाइन और रायपुर स्टेशन यार्ड का आधुनिकरण का काम शुरु हो रहा है. इस काम की वजह से कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया गया है. रेलवे ने यात्रियों के लिए रायपुर स्टेशन के स्थान पर उरकुरा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव की सुविधा दी है. रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने उरकुरा और रायपुर स्टेशन के बीच बसों की सुविधा भी कराई है.

Raipur railway station
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
author img

By

Published : May 3, 2023, 11:38 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे प्रशासन ने रायपुर रेल मंडल के रायपुर- रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेललाइन और रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का काम करने कर रही है. यह काम 4 मई से 10 मई तक चलेगा. रेलवे ने काम के लिए फिर कुछ यात्री ट्रेनों को प्रभावित कर दिया है. रायपुर स्टेशन पर यात्री ट्रेनों को नहीं लिया जा रहा है. रायपुर स्टेशन के स्थान पर रेलवे ने उरकुरा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया है. रेल यात्रियों को उरकुरा और रायपुर स्टेशन के मध्य बसों की सुविधा दी है. ब्लॉक के दौरान आवश्यक जानकारी लेने यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल ने हेल्पलाइन नंबर 138 और 0771-2252500 भी जारी किया गया है. मंड़ल ने पूछताछ केंद्र एवं हेल्प बूथ पर भी यात्रियों के लिए सभी जानकारी उपलब्ध करा रखी है.

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:

  1. 3 एवं 8 मई को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस को उसलापुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी उसलापुर-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  2. 4 एवं 9 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग के स्थान पर उसलापुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग-उसलापुर के बीच रद्द रहेगी.

  3. 5 मई को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल दुर्ग स्टेशन में समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  4. 4 एवं 9 मई को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08528 विशाखापटनम-रायपुर मेमू स्पेशल महासमुंद स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  5. 5 एवं 10 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापटनम मेमू स्पेशल ट्रेन रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी महासमुंद स्टेशन से विशाखापटनम के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं महासमुंद के बीच रद्द रहेगी.

  6. 8 मई को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस को उसलापुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी उसलापुर-रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  7. 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी उसलापुर स्टेशन से ही लखनऊ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं लखनऊ के बीच रद्द रहेगी.

  8. 9 मई को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08745 कोरबा-रायपुर मेमू स्पेशल को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  9. 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08746 रायपुर-कोरबा मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  10. 9 एवं 10 मई को अंतागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  11. 9 एवं 10 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08815 रायपुर-अंतागढ़-डेमू रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी दुर्ग से ही अंतागढ़ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  12. 8 मई को राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  13. 10 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग के स्थान पर बिलासपुर स्टेशन से राजेन्द्रनगर के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग- बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

  14. 9 मई को झारसुगूडा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08862 झारसुगूडा-गोंदिया मेमू स्पेशल को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.

  15. 9 मई को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगूडा मेमू स्पेशल को गोंदिया के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से झारसुगूडा के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी गोंदिया एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

  16. 8 मई को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  17. 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12722 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी दुर्ग से ही सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  18. 8 एवं 9 मई को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18425 पूरी-दुर्ग एक्सप्रेस महासमुंद स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी महासमुंद एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  19. 9 एवं 10 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18426 दुर्ग–पूरी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्ग के स्थान पर यह गाड़ी महासमुंद स्टेशन से पूरी के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं महासमुंद के बीच रद्द रहेगी.

  20. 9 मई को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18252 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  21. 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18251 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  22. 9 एवं 10 मई को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगड मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर दुर्ग से ही डोगरगढ़ के लिए रवाना होगी यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  23. 9 एवं 10 मई को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोगरगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

  24. 9 एवं 10 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन से ही डोगरगढ़ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  25. 9 एवं 10 मई को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  26. 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन से ही डोगरगढ़ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  27. 10 मई को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.
    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें रद्द, 110 ट्रेनें 7 दिन के लिए प्रभावित, देखे कौन-कौन सी हैं यात्री ट्रेन
  28. 9 मई को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पेसेंजर स्पेशल को मांढ़र स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी मांढ़र एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी एवं यह मांढ़र से ही गंतव्य तक जाएगी.

बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे प्रशासन ने रायपुर रेल मंडल के रायपुर- रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेललाइन और रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का काम करने कर रही है. यह काम 4 मई से 10 मई तक चलेगा. रेलवे ने काम के लिए फिर कुछ यात्री ट्रेनों को प्रभावित कर दिया है. रायपुर स्टेशन पर यात्री ट्रेनों को नहीं लिया जा रहा है. रायपुर स्टेशन के स्थान पर रेलवे ने उरकुरा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया है. रेल यात्रियों को उरकुरा और रायपुर स्टेशन के मध्य बसों की सुविधा दी है. ब्लॉक के दौरान आवश्यक जानकारी लेने यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल ने हेल्पलाइन नंबर 138 और 0771-2252500 भी जारी किया गया है. मंड़ल ने पूछताछ केंद्र एवं हेल्प बूथ पर भी यात्रियों के लिए सभी जानकारी उपलब्ध करा रखी है.

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:

  1. 3 एवं 8 मई को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस को उसलापुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी उसलापुर-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  2. 4 एवं 9 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग के स्थान पर उसलापुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग-उसलापुर के बीच रद्द रहेगी.

  3. 5 मई को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल दुर्ग स्टेशन में समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  4. 4 एवं 9 मई को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08528 विशाखापटनम-रायपुर मेमू स्पेशल महासमुंद स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  5. 5 एवं 10 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापटनम मेमू स्पेशल ट्रेन रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी महासमुंद स्टेशन से विशाखापटनम के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं महासमुंद के बीच रद्द रहेगी.

  6. 8 मई को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस को उसलापुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी उसलापुर-रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  7. 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी उसलापुर स्टेशन से ही लखनऊ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं लखनऊ के बीच रद्द रहेगी.

  8. 9 मई को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08745 कोरबा-रायपुर मेमू स्पेशल को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  9. 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08746 रायपुर-कोरबा मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  10. 9 एवं 10 मई को अंतागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  11. 9 एवं 10 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08815 रायपुर-अंतागढ़-डेमू रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी दुर्ग से ही अंतागढ़ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  12. 8 मई को राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  13. 10 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग के स्थान पर बिलासपुर स्टेशन से राजेन्द्रनगर के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग- बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

  14. 9 मई को झारसुगूडा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08862 झारसुगूडा-गोंदिया मेमू स्पेशल को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.

  15. 9 मई को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगूडा मेमू स्पेशल को गोंदिया के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से झारसुगूडा के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी गोंदिया एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

  16. 8 मई को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  17. 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12722 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी दुर्ग से ही सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  18. 8 एवं 9 मई को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18425 पूरी-दुर्ग एक्सप्रेस महासमुंद स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी महासमुंद एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  19. 9 एवं 10 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18426 दुर्ग–पूरी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्ग के स्थान पर यह गाड़ी महासमुंद स्टेशन से पूरी के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं महासमुंद के बीच रद्द रहेगी.

  20. 9 मई को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18252 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  21. 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18251 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  22. 9 एवं 10 मई को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगड मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर दुर्ग से ही डोगरगढ़ के लिए रवाना होगी यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  23. 9 एवं 10 मई को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोगरगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

  24. 9 एवं 10 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन से ही डोगरगढ़ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  25. 9 एवं 10 मई को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.

  26. 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन से ही डोगरगढ़ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

  27. 10 मई को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.
    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें रद्द, 110 ट्रेनें 7 दिन के लिए प्रभावित, देखे कौन-कौन सी हैं यात्री ट्रेन
  28. 9 मई को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पेसेंजर स्पेशल को मांढ़र स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी मांढ़र एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी एवं यह मांढ़र से ही गंतव्य तक जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.