बिलासपुर: तखतपुर और बिल्हा क्षेत्र में लाल पत्थर, मुरूम और डोलोमाइट की बहुतायत है. खनिज के इन किस्मों के लिए खनिज विभाग ने जमीनों का लीज भी जारी किया है, लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र में अवैध उत्खनन जारी है. हालांकि विभाग समय-समय पर इक्का-दुक्का कार्रवाई कर मामले की खानापूर्ति करते रहता है. इसे लेकर ग्राम पंचायत के लोग अब आवाज उठाने लगे हैं. तखतपुर के खरकेना में पंच परमेश्वर उठ खड़े हुए हैं और अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को पकड़कर हिर्री पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
पुलिस ने पकड़े गए वाहनों के संबंध में खनिज विभाग को सूचित किया हैं. इस मामले में खनिज विभाग ने एक कर्मचारी को थाना भेजा. हिर्री पुलिस ने ट्रकों को जब्त कर लिया है.
पढ़ें-रेत माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, पुलिस और विधायक पर लगाए संरक्षण देने का आरोप
अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं- ग्राम सरपंच
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में खनिज मद से विकास कार्य के लिए शासन की ओर से राशि आवंटन किया जाता है. लेकिन इससे पंचायत के प्रतिनिधियों को कोई सीधा लाभ नहीं मिलता. यही वजह है कि पंचायत के नुमाइंदे अवैध खनन को रोकने तत्पर रहते हैं और अक्सर ऐसे मामला सामने आते रहते हैं. ग्राम सरपंच का कहना है कि खरकेना में अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.