बिलासपुर: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर जालसाज के झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है जहां गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर डॉ परिजात ठाकुर के मोबाइल पर एक मैसेज आया. उसमें उनके एसबीआई योनो एप पर ठगों ने केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा. लिंक ओपरन करने के बाद प्रोफेसर ने अपनी निजी जानकारी उसमें अपडेट कर दिया.
एकाउंट से कट गए रुपये: ओटीपी डालने के बाद प्रोफेसर के बैंक खाते से अलग-अलग किस्त में करीब 1लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर हो गया. जिसके बाद प्रोफ़ेसर कोनी पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई है. कोनी पुलिस रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Bastar crime : बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, नौ आरोपियों की गिरफ्तारी
पहले भी कई लोग हो चुके है ठगी का शिकार: बिलासपुर में इससे पहले भी ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. सरकंडा थाना क्षेत्र में ही बीते दिनों मेडिकल ऑफिसर भी धोखाधड़ी का शिकार हुआ था. कार लोन लेने के नाम पर उनसे ठगी की गई.
online Fraud with OSD of minister : मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी से ठगी
हाल ही में साइबर ठगों ने छतीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी से लाखों रुपये की ठगी कर ली. गूगल में कोरियर कंपनी का नंबर सर्च करने पर जालसालों ने उन्हें अपने जाल में फंसाया और लगभग 1 लाख रुपये की ठगी कर ली.
Mungeli Theft: रिटायर शिक्षक के घर से 23 लाख की चोरी, थाने से है महज 500 मीटर की दूरी