ETV Bharat / state

बिलासपुर: सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस की दस्तक, एक कैदी पॉजिटिव

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 12:29 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 12:40 PM IST

बिलासपुर सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बताया जा रहा है कि हत्या के मामले में सजा काट रहे एक आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे सेंट्रल जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

Corona positive one inmate in Central Jail
सेंट्रल जेल में एक कैदी कोरोना पॉजिटिव

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश के हर कोने से रोज कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. बिलासपुर सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बताया जा रहा है कि हत्या के मामले में सजा काट रहे एक आरोपी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. संक्रमित आरोपी को आनन-फानन में एक अलग सेल में रखा गया है.

दरअसल, सोमवार की देर शाम सेंट्रल जेल के भीतर उस समय हड़कंप मच गया, जब पता चला कि 3 दिन पहले टेस्ट के लिए सिम्स से आए एक हत्या के आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 4 साल से रायगढ़ से हत्या के मामले में सजा काट रहा कैदी पॉजिटिव आया है. जेल के अंतिम बैरक में करीब 100 कैदियों के साथ वो रहता था. वहीं जेल प्रशासन ने उसे एहतियातन जेल की ही एक अलग सेल में रखा है.

सेंट्रल जेल के भीतर आखिर कैसे आया कैदी कोरोना पॉजिटिव

जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों के जेहन में अब डर समा गया है. कोरोना संक्रमण से हर कोई जेल में खौफजदा है. वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम की पूरी जांच के बाद पता चलेगा कि जेल में और कितने कैदी कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं. इसके साथ ही सेंट्रल जेल के भीतर कैदी कैसे कोरोना पॉजिटिव आ गया, यह भी एक बड़ा सवाल है. दूसरी ओर पॉजिटिव आए कैदी के साथ अन्य कैदियों की हिस्ट्री अब खंगालने की तैयारी चल रही है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार पार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सोमवर को कुल 173 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 169 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5,598 पहुंच गई है. जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1,626 है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो गई है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश के हर कोने से रोज कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. बिलासपुर सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बताया जा रहा है कि हत्या के मामले में सजा काट रहे एक आरोपी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. संक्रमित आरोपी को आनन-फानन में एक अलग सेल में रखा गया है.

दरअसल, सोमवार की देर शाम सेंट्रल जेल के भीतर उस समय हड़कंप मच गया, जब पता चला कि 3 दिन पहले टेस्ट के लिए सिम्स से आए एक हत्या के आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 4 साल से रायगढ़ से हत्या के मामले में सजा काट रहा कैदी पॉजिटिव आया है. जेल के अंतिम बैरक में करीब 100 कैदियों के साथ वो रहता था. वहीं जेल प्रशासन ने उसे एहतियातन जेल की ही एक अलग सेल में रखा है.

सेंट्रल जेल के भीतर आखिर कैसे आया कैदी कोरोना पॉजिटिव

जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों के जेहन में अब डर समा गया है. कोरोना संक्रमण से हर कोई जेल में खौफजदा है. वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम की पूरी जांच के बाद पता चलेगा कि जेल में और कितने कैदी कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं. इसके साथ ही सेंट्रल जेल के भीतर कैदी कैसे कोरोना पॉजिटिव आ गया, यह भी एक बड़ा सवाल है. दूसरी ओर पॉजिटिव आए कैदी के साथ अन्य कैदियों की हिस्ट्री अब खंगालने की तैयारी चल रही है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार पार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सोमवर को कुल 173 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 169 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5,598 पहुंच गई है. जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1,626 है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो गई है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.