बिलासपुर: संजू त्रिपाठी हत्याकांड की साजिश रचने वाला संजू त्रिपाठी का भाई और पूरे परिवार सहित हत्याकांड में सहयोग करने वाले 19 आरोपी अब तक जेल जा चुके हैं. सोमवार को पुलिस ने इस मामले में प्रसिन गुप्ता नाम के युवक को उत्तरप्रदेश के चंदौली जिला के मुगल सराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी, संजू त्रिपाठी हत्याकांड में शूटर्स का सहयोगी रहा है. वह भी एक सुपारी किलर है.
पकड़े गए आरोपी प्रसिन गुप्ता से शूटर और फायरिंग को लेकर पूछताछ की गई. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोबाइल को जब्त किया है. अब तक पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्याकांड के पांच आरोपी फरार हैं. पारिवारिक संपत्ति के विवाद में संजू त्रिपाठी हत्याकांड की साजिश रची गई थी. साजिश में मृतक संजू त्रिपाठी का भाई मास्टरमाइंड था. इस हत्याकांड में मृतक का पिता जय नारायण त्रिपाठी सहित परिवार के आधा दर्जन लोग शामिल थे. आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में कार रोककर चारों तरफ से फायरिंग की थी और संजू की कार में ही मौके पर मौत हो गई थी.
परिवार ने रची थी हत्याकांड की साजिश: संजू त्रिपाठी हत्याकांड के इस पूरे मामले में अब तक पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अभी भी इस हत्याकांड के पांच आरोपी फरार हैं, जिनके विषय में पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है. संजू त्रिपाठी हत्याकांड को रचने वाला संजू त्रिपाठी का भाई कपिल त्रिपाठी हत्याकांड की साजिश रचने वाला है और पूरे परिवार ने उसका साथ दिया था. पिता सहित हत्याकांड में सहयोग करने वाले 19 आरोपी अब तक जेल जा चुके हैं.
संपत्ति विवाद की वजह से की गई हत्या: कुदुदंड में रहने वाले जय नारायण त्रिपाठी के दो बेटे, संजू त्रिपाठी और कपिल त्रिपाठी पर सैकड़ों हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, अपहरण, ब्याज में पैसे चलाने और मारपीट जैसे वारदात के आरोप हैं. दोनों भाई मिलकर रंगदारी वसूली के साथ की वारदातों को अंजाम दिया करते थे, लेकिन खुद की कमाई हुई संपत्ति और पैतृक संपत्ति के मामले में दोनों भाइयों में विवाद हो गया था. इस विवाद में मृतक संजू त्रिपाठी के पिता जय नारायण त्रिपाठी कपिल त्रिपाठी के साथ थे और बाप बेटे ने मिलकर पूरे हत्याकांड की साजिश रची. साजिश के तहत ही हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.