बिलासपुर: शहर को हरियर बनाने के लिए वन विभाग ने पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत की है. वन विभाग की गाड़ी को विधायक शैलेष पांडेय ने हरी झंडी दिखाई. वन विभाग का वाहन लोगों के घर पहुंचेगा और पौधों का वितरण किया जाएगा. इन पौधों को लोग अपने घर पर लगाएंगे.
दरअसल शासन ने मानसून में बिलासपुर को हरियर बनाने के लिए एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए वन विभाग ने जनता को हरियाली से जोड़ने के लिए 'पौधा तुंहर दुआर' योजना की शुरुआत की है. गुरुवार को पौधा तुंहर दुआर योजना के तहत पौधा बांटने वाले वाहन को बिलासपुर विधायक और अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पूरे शहर में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए घर-घर जाकर पौधा बांटने की योजना शुरू की गई है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. लोगों के बताए पते पर वन विभाग घर-घर जाकर निःशुल्क पौधों का वितरण करेगा.
पढ़ें- जशपुर: अमरजीत भगत ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश
'शहर को स्वच्छ, साफ, सुंदर बनाए'
विधायक शैलेश पांडेय ने इस मौके पर कहा कि 'हमें हमारे बिलासपुर को फिर से हरियर बिलासपुर बनाना है. यह लोगों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा न लें, बल्कि उसकी देखभाल भी करें. विधायक पांडेय ने कहा कि शहर को स्वच्छ, साफ, सुंदर बनाना है. इसके लिए सभी की जरूरत है. कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए भी सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि भले ही देश को अनलॉक किया गया हो, लेकिन खतरा अभी भी नहीं टला है. इसके लिए लोग निर्देशों का पालन करें.
बीमारियों से रहें दूर
बिलासपुर DFO सत्यदेव शर्मा ने कहा कि अपने आसपास के इलाके को साफ रखें, जिससे घरों में बीमारी नहीं होगी. बरसात का मौसम कई तरह की बीमारी भी लाता है, जिससे हमें बचकर रहना है.