ETV Bharat / state

road accidents of bilaspur : धूं धूं करके जला ट्रक, कार ने बाइक सवारों को उड़ाया - car overturned after colliding with bike

बिलासपुर जिले में दो अलग अलग दिल दहला देने वाले सड़क हादसे हुए. जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में कार भी पलट गई. वहीं दूसरे हादसे में एक कोयला लोड गाड़ी में अचानक आग लग गई. जिसके बाद ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई.

road accidents of bilaspur
धूं धूं करके जला ट्रक
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 1:01 PM IST

बिलासपुर : सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि '' मंगलवार रात करीब 8:30 बजे बुढ़ार से एक ट्रक कोयला लोड कर के भिलाई जा रहा था.जिसका गाड़ी नंबर सीजी 10 ए एल 5399 है. इसमें अचानक डीजल टंकी के पास आग लग गई. आग के कारण थोड़ी ही देर में डीजल टैंक फट गया और पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. जब आसपास के लोगों की नजर ट्रक पर गई तो उन्होंने शोर मचाना शुरु किया.

शोर मचता देख गाड़ी से कूदा ड्राइवर : शोर होता देख ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक में कोयला लोड होने से आग देखते ही देखते भीषण हो गई. कोयले और डीजल के कारण पूरा ट्रक जलकर राख हो गया.इस आगजनी की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.ये पूरी घटना लोखंडी फाटक के पास की है.''

बाइक से टकराकर कार पलटी हादसे में एक की मौत : दूसरी तरफ कोटा थाना क्षेत्र के गनियारी इलाके में बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई.बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हुई है जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. कोनी क्षेत्र के ग्राम निरतू के रहने वाले भूपेंद्र यादव मंगलवार की शाम अपने परिवार संत कुमार के घर बिल्लीबंद जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहा था. इस दौरान उसके साथ और उसके 2 साथी जयकुमार और संदीप बाइक में सवार होकर गनियारी के पास पहुंचे.

ये भी पढ़ें- तीन अलग अलग हादसों में चार की मौत

कोटा की ओर से आ रही कार ने मारी टक्कर : इसी दौरान कोटा की तरफ से आ रही कार बाइक से टकराते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई.दुर्घटना में बाइक सवार भूपेंद्र यादव की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके साथी जयकुमार और संदीप को गंभीर चोट आई है. कार पलटने से कार सवार गंगानगर निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

बिलासपुर : सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि '' मंगलवार रात करीब 8:30 बजे बुढ़ार से एक ट्रक कोयला लोड कर के भिलाई जा रहा था.जिसका गाड़ी नंबर सीजी 10 ए एल 5399 है. इसमें अचानक डीजल टंकी के पास आग लग गई. आग के कारण थोड़ी ही देर में डीजल टैंक फट गया और पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. जब आसपास के लोगों की नजर ट्रक पर गई तो उन्होंने शोर मचाना शुरु किया.

शोर मचता देख गाड़ी से कूदा ड्राइवर : शोर होता देख ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक में कोयला लोड होने से आग देखते ही देखते भीषण हो गई. कोयले और डीजल के कारण पूरा ट्रक जलकर राख हो गया.इस आगजनी की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.ये पूरी घटना लोखंडी फाटक के पास की है.''

बाइक से टकराकर कार पलटी हादसे में एक की मौत : दूसरी तरफ कोटा थाना क्षेत्र के गनियारी इलाके में बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई.बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हुई है जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. कोनी क्षेत्र के ग्राम निरतू के रहने वाले भूपेंद्र यादव मंगलवार की शाम अपने परिवार संत कुमार के घर बिल्लीबंद जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहा था. इस दौरान उसके साथ और उसके 2 साथी जयकुमार और संदीप बाइक में सवार होकर गनियारी के पास पहुंचे.

ये भी पढ़ें- तीन अलग अलग हादसों में चार की मौत

कोटा की ओर से आ रही कार ने मारी टक्कर : इसी दौरान कोटा की तरफ से आ रही कार बाइक से टकराते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई.दुर्घटना में बाइक सवार भूपेंद्र यादव की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके साथी जयकुमार और संदीप को गंभीर चोट आई है. कार पलटने से कार सवार गंगानगर निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.