बिलासपुर: पुलिस लगातार नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. तोरवा थाना इलाके के महमंद क्षेत्र में एक युवक नशे का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ग्रामीण छात्रों के बीच नशे का कारोबार चला रहा था. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.
महमंद लाल खदान क्षेत्र में सागर पाटले नशे का कारोबार कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर तोरवा पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को नशे के समान के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.आरोपी के पास से 30 नग आपत्तिजनक नशीली दवा रेसोजेसिक इंजेक्शन, 290 नग नाइट्रा की गोली, 11 नग ईविल टैबलेट बरामद की गई है. इसके साथ ही बिक्री की रकम भी बरामद की गई है. (Offensive drug seized) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
जशपुरः दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के पास से कार जब्त
पुलिस ने नष्ट किया था गांजा
बिलासपुर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में तेजी ला रही है. 20 मार्च को पुलिस विभाग ने 26 प्रकरणों में जब्त 10 क्विंटल गांजे की खेप को नष्ट किया. सिलपहरी स्थित एक फैक्ट्री की भट्टी में नष्टीकरण कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस के आला-अधिकारी मौजूद रहे. बरामद सामान को नियमानुसार समय-समय पर इसकी नष्टीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाती है. (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस) केे तहत कार्रवाई की जाती है.